Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
करौली में हुई घटना के सम्बन्ध में 23 उपद्रवी अरेस्ट, 44 उपद्रवी चिन्हित - Sabguru News
होम Headlines करौली में हुई घटना के सम्बन्ध में 23 उपद्रवी अरेस्ट, 44 उपद्रवी चिन्हित

करौली में हुई घटना के सम्बन्ध में 23 उपद्रवी अरेस्ट, 44 उपद्रवी चिन्हित

0
करौली में हुई घटना के सम्बन्ध में 23 उपद्रवी अरेस्ट, 44 उपद्रवी चिन्हित

जयपुर। राजस्थान के करौली में नवसंवत्सर के अवसर पर निकाली जा रही बाइक रैली के क्रम में हुई घटना के संबंध में पुलिस द्वारा अब तक 23 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

उपद्रव के संबंध में करौली के कोतवाली थानाधिकारी द्वारा एक एवं अन्य व्यक्तियों द्वारा नौ सहित 10 FIR दर्ज कराई गई है। अब तक हुए अनुसंधान से पुलिस द्वारा 44 उपद्रवियों को चिन्हित किया गया है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह अभय कुमार की मौजूदगी में महानिदेशक पुलिस एमएल लाठर ने बताया कि नवसंवत्सर के अवसर पर बाइक रैली निकालने के लिए संयोजक नीरज कुमार के आवेदन पर उपखण्ड मजिस्ट्रेट करौली ने रैली निकालने की सशर्त अनुमति प्रदान की थी। इन शर्तों में डीजे और लाउडस्पीकर का प्रयोग नहीं करने एवं भडकाउ नारे बाजी नहीं करने के साथ ही किसी भी प्रकार के अस्त्र शस्त्र की अनुमति नहीं थी।

इस अनुमति उपरान्त जिला पुलिस अधीक्षक करौली द्वारा शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक पुलिस प्रबन्ध किए गए। प्रस्तावित रैली के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए स्थानीय पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों द्वारा शांति समिति की बैठक भी आयोजित की गई।

लाठर ने बताया कि दो अप्रैल को शाम चार बजे करीब 200-215 मोटरसाइकिलों पर करीब 400 व्यक्ति कलेक्ट्रेट सर्किल से रैली के रूप में रवाना हुए। रैली के आगे थानाधिकारी करौली, पुलिस निरीक्षक रामेश्वर दयाल मय जाप्ता एवं मय वीडियो ग्राफी टीम के साथ तैनात थे।

बाइक रैली के आगे पिकअप में डीजे सेट में हिन्दु संगठनों के गाने चल रहे थे। यह रैली हाथीघटा, गुलाबबाग सर्किल, हिन्डौनगेट, ताम्बे की टोरी, हटरिया, फूटाकोट होते हुए ढलान से उतरकर हटवाड़ा रोड पर बांस-बल्लियों की दूकानों व मणियारों की मस्जिद के पास पहुंची।

अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र में रैली में शामिल व्यक्तियों द्वारा उत्तेजनापूर्ण नारेबाजी की गई। इस दौरान बाइक रैली में शामिल लोगों एवं पुलिस जाप्ता पर आस-पास के मकानों एवं दुकानोें से भारी पथराव शुरू हो गया। साथ ही आस-पास के मकानों से करीब 100-150 व्यक्तियों ने लाठी एवं डंडा लेकर हमला कर दिया। इस हमले में 11 स्थानीय व्यक्तियों के साथ 8 पुलिस कर्मी घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में थाना कोतवाली द्वारा 105 असामाजिक तत्वों को में गिरफ्तार किया गया है। कुल दर्ज 10 प्रकरणों में लिप्त शेष उपद्रवियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।