भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस कोविड 19 के 237 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7261 हो गयी है। आठ और लोगों की मौत के साथ मृतकों की संख्या 313 तक पहुंच गयी है। हालाकि 238 व्यक्ति स्वस्थ भी हुए हैं।
राज्य में अभी तक 3927 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं और एक्टिव केस यानी अस्पताल में उपचाररत रोगियों की संख्या 3021 है।
राज्य के स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से आज रात्रि में जारी किए गए बुलेटिन में बीते 24 घंटे के आकड़े दिए गए हैं। राज्य के 52 जिलों में से 50 में कोरोना का संक्रमण पहुंच गया है। इक्कीस जिले ऐसे हैं, जहां संक्रमितों की संख्या दहाई तक नहीं पहुंच पायी है। दहाई वाले जिलों की संख्या 18 है, जबकि नौ जिलों में संख्या सैकड़ा में है।
राज्य के सबसे ज्यादा संक्रमित जिला इंदौर में 79 नए प्रकरण सामने आए और कुल संख्या 3182 हो गयी। वहां अभी तक 119 लोगों की मौत हो चुकी है। 1537 व्यक्ति ठीक हो चुके हैं और अस्पताल में 1526 लोगों का इलाज चल रहा है। इसके बाद भाेपाल में 51 नए पॉजीटिव केस आए और इनकी संख्या बढ़कर 1356 हो गयी। यहां पर अभी तक 51 लोगों की मौत हो चुकी है। भोपाल में आज 27 व्यक्ति संक्रमण मुक्त हुए और अब यह संख्या 853 हो गयी है। अस्पताल में 452 लोगों का इलाज चल रहा है।
इसके अलावा उज्जैन में 614, बुरहानपुर में 293, खंडवा में 233, जबलपुर में 216, खरगोन में 122, ग्वालियर में 119, नीमच में 115, धार में 114 और सागर में 106 कोरोना संक्रमित हैं।
बुलेटिन के अनुसार इस अवधि में कुल 3667 सैंपल जांचे गए, जिसमें से 237 पॉजीटिव और 3359 निगेटिव निकले। 28 सैंपल रिजेक्ट हुए हैं।