अपराध | दिल्ली में 2018-19 में एटीएम धोखाधड़ी के 179 मामले दर्ज किए गए, जो देश में दूसरा सबसे बड़ा मामला है। जबकि महाराष्ट्र में दिल्ली से ज्यादा मामले देखे गए। दिल्ली को एटीएम फ्रॉड से 2.9 करोड़ का नुकसान हुआ। महाराष्ट्र और तमिलनाडु ने दिल्ली से 4.81 करोड़ रुपये और 3.63 करोड़ रुपये से अधिक पैसा खो दिया। राष्ट्र में एटीएम धोखाधड़ी के मामलों में वृद्धि हुई है, लेकिन असम, अरुणाचल प्रदेश और त्रिपुरा केवल 3 राज्य थे जो किसी भी घटना की रिपोर्ट नहीं करते थे।