अजमेर। 23वीं सिंधु दर्शन तीर्थ यात्रा-2019 लेह लद्दाख में 23 से 26 जून तक आयोजित की जाएगी।
अजमेर मूल के राजस्थान प्रभारी महेंद्र कुमार तीर्थानी ने बताया कि लेह लद्दाख में आयोजित होने वाले इस यात्रा कार्यक्रम के लिए केंद्रीय एवं राज्य इकाइयों के पदाधिकारी, भारतीय सिंधु सभा एवं हिमालय परिवार के सहयोग से सिंधु दर्शन यात्रा समिति आयोजित कर रही है।
यात्रा चार मार्गों पर चलेगी। इनमें चंडीगढ़-लेह-चंडीगढ़, जम्मू-लेह-जम्मू, जम्मू-लेह चंडीगढ़, चंडीगढ़-लेह जम्मू सड़क मार्ग पर तथा दिल्ली-लेह-दिल्ली हवाई मार्ग के जरिए आयोजित की जाएगी। भाग लेने वाले तीर्थ यात्रियों को आयोजन समिति की ओर से परिचय पत्र जारी किए जा रहे है और लेह पहुंचने पर यात्री किट एवं स्मृति चिन्ह दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि चार दिवसीय इस यात्रा में लेह भ्रमण, घाट पर सिंधु उत्सव पूजन, स्नान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, पेगांग झील भ्रमण, अधिक ऊंचाई वाले खादूगर्ला का भ्रमण शामिल है। यात्रियों के लिए लेह के पोलो ग्राउंड में सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यात्रा में देश ही नहीं विदेश से भी श्रद्धालु भाग ले रहे हैं।