Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
24.66 percent polling in Jammu and Kashmir - 11 बजे तक 24.66 प्रतिशत का जम्मू-कश्मीर में मतदान - Sabguru News
होम Headlines 11 बजे तक 24.66 प्रतिशत का जम्मू-कश्मीर में मतदान

11 बजे तक 24.66 प्रतिशत का जम्मू-कश्मीर में मतदान

0
11 बजे तक 24.66 प्रतिशत का जम्मू-कश्मीर में मतदान
24.66 percent polling in Jammu and Kashmir
24.66 percent polling in Jammu and Kashmir
24.66 percent polling in Jammu and Kashmir

जम्मू । जम्मू-कश्मीर में सत्रहवीं लोकसभा के लिए पहले चरण के मतदान में राज्य के दो संसदीय क्षेत्रों में पूर्वाह्न 11 बजे तक 24.66 प्रतिशत मतदान हुआ जिनमें से सांबा में सबसे अधिक 35.91 प्रतिशत मतदान हुआ है।

राज्य में मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से चल रही है और अभी तक किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। जम्मू संसदीय क्षेत्र के चार जिलों में से एक सांबा में सबसे अधिक 35.91 प्रतिशत मतदान हुआ। इसके बाद राजौरी में 30.80 प्रतिशत, जम्मू में 30.57 प्रतिशत और पुंछ में 32.83 प्रतिशत मतदान हुआ।

इस दौरान नेशनल कांफ्रेंस के नेता एवं पूर्व विधायक देवेन्द्र सिंह राणा ने ट्वीट कर आरोप लगाये कि शाहपुर इलाके और पुंछ के अन्य हिस्सों में ईवीएम मशीन में कांग्रेस के चुनाव चिह्न वाला बटन काम नहीं कर रहा है। जम्मू-कश्मीर में पूर्वाह्न 11 बजे तक 24.66 प्रतिशत मतदान पड़े हैं। मतदान शुरू होने के पहले दो घंटों में 11.43 प्रतिशत मतदान हुआ। सुबह नौ बजे तक सांबा में 16.52 प्रतिशत, जम्मू में 14.12 प्रतिशत, पुंछ में 12.98 प्रतिशत और राजौरी में 11.88 प्रतिशत मतदान हुआ था।

जम्मू संसदीय क्षेत्र में 20 लाख मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर कुल 24 प्रत्याशियों के भाग्य को फैसला करेंगे। इस दौरान सभी मतदान केन्द्रों में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है और संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्राें में विशेष सुरक्षा बलाें को तैनात किया गया है। कई केन्द्रों में महिलाओं के लिए अलग से मतदान केन्द्र बनाये गये है जहां महिला मतदानकर्मियों और सुरक्षा बलों को लगाया गया है। सरकार ने मतदान के दिन मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए अवकाश की घोषणा की है।