टोक्यो। जापान के ओसाका प्रांत में शुक्रवार को एक मेडिकल चिकित्सालय में आग लगने से कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि किताशिन्ची जिले में मनोदैहिक और मनोरोग का इलाज प्रदान करने वाले चिकित्सालय की चौथी मंजिल में आग लग गयी। घटना की सूचना मिलते ही करीब 70 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। पुलिस ने घटना में 24 लोगों की मौत की पुष्टि की है, जबकि पूर्व की रिपोर्टों में 27 लोगों के मरने की जानकारी दी गई थी।
उन्होंने बताया कि जेआर ओसाका स्टेशन के पास आठ मंजिला इमारत की चौथी मंजिल से अधिकत्तर घायलों को बचाया गया, इसी दौरान 20 साल की एक महिला को छठी मंजिल से बाहर लाया गया। आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इमारत में आग एक आदमी द्वारा लगाई गई। रिपोर्ट में कहा गया कि एक 60 वर्षीय व्यक्ति अपने साथ पेपर बैग लाया था और उसमें रखा तरल पदार्थ से आग लगनी शुरू हुई।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि मैंने धुंए को निकलते हुए देखा और वहां दमकल के ट्रक और एंबुलेंस मौजूद थे। सीढ़ी वाले ट्रक से लोगों को बाहर निकाला जा रहा था। जिसके बाद कुछ समय के लिए आसपास के इलाके में बिजली आपूर्ति बंद हो गई थी।