जकार्ता इंडोनेशिया के पापुआ प्रांत में विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा के शिकार लोगों की संख्या बढ़कर मंगलवार को 24 हो गयी जबकि 72 अन्य घायल हैं।
प्रांत में सेना के प्रवक्ता कर्नल ई दरयांतो ने यहां यह जानकारी दी। हाई स्कूल शिक्षक के छात्रों को जातिवादी शब्दों के जरिये अपमानित करने के अफवाह फैलने के बाद सोमवार को सैकड़ों उग्र प्रदर्शनकारियों ने वामेना और वेना में रैली निकाली। इस दौरान कई घरों और अन्य इमारतों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया और उनमें आग लगा दी। पुलिस ने भी इस अफवाह की पुष्टि नहीं की।
वामेना में हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है। चार अन्य शव इसी इलाके से बरामद किये गये। वेना में पुलिस मोबाइल ब्रिगेड यूनिट के दो जवान घायल हो गये। श्री इको ने कहा कि इसके साथ ही हिंसा में मारे गये लोगों की संख्या बढ़कर 24 हो गयी तथा 72 अन्य घायल हैं। घायलों को वामेना अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने हिंसा के दौरान सेना के एक जवान के मारे जाने की भी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन हताहतों की संख्या की तथा प्रदर्शन के दौरान जलाये गये सरकारी इमारतों, दुकानों तथा अन्य संपत्तियों का जायजा ले रही है तथा जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि इसलिए भी इस घटना में मारे गये लोगों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
प्रवक्ता ने कहा कि वामेना और वेना समेत पूरे प्रांत में स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है। पापुआ और वेस्ट पापुआ प्रांत हिंसक प्रदर्शनों के लिए कुख्यात हैं। इससे पहले अगस्त में भी इन इलाकों में हिंसक प्रदर्शन हो चुके हैं।