Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
24 deaths and 3781 infected with corona in haryana - Sabguru News
होम Chandigarh हरियाणा में कोरोना के 184 नये मामले, कुल संख्या 3781 पहुंची

हरियाणा में कोरोना के 184 नये मामले, कुल संख्या 3781 पहुंची

0
हरियाणा में कोरोना के 184 नये मामले, कुल संख्या 3781 पहुंची
2082 corona patients in Bhopal
24 deaths and 3781 infected with corona in haryana
24 deaths and 3781 infected with corona in haryana

चंडीगढ़। हरियाणा में कोरोना संक्रमण के आज 184 नये मामले आने के बाद राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 3781 पहुंच गई है। वहीं इनमें से 24 लोगों की मौत हो चुकी है और 1215 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले भी बढ़ कर 2542 तक पहुंच गये हैं।

राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना की स्थिति को लेकर जारी पूर्वाहन के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य के सभी 22 जिले इस समय कोरोना की चपेट में हैं। राज्य के गुरूग्राम जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या उत्तरोत्तर बढ़ रही है। गुरूग्राम से आज कारोना के 76 नये मामले आये। इनके अलावा सोनीपत में 81, पलवल 11, पानीपत और हिसार चार-चार, जींद और फतेहाबाद तीन-तीन तथा यमुनानगर में एक मामला आया। राज्य में अब तक 77334 कोरोना संदिग्धों को निगरानी में रखा गया जिनमें से 472516 लोगों ने क्वारंटीन अवधि पूरी कर ली है तथा शेष 30083 निगरानी में हैं।

राज्य में अब तक 139566 3कोरोना संदिग्धों के नमूने जांच के लिये भेजे गये हैं जिनमें से 130501 नेगेटिव तथा 14 इतालवी नागरिकों समेत 3781 पॉजिटिव पाये गये हैं। 5284 सैम्पल की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। कुल 3781 पॉजिटिव मरीजों में से 1215 को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। इस तरह राज्य में कोरोना सक्रिय मामले अब 2542 हैं।

राज्य में विशेषकर गुरूग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, रोहतक और झज्जर जिलों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले आ रहे हैं। गुरूग्राम से आज कारोना के 76 नये मामले आये। इनके अलावा सोनीपत में 81, पलवल 11, पानीपत और हिसार चार-चार, जींद और फतेहाबाद तीन-तीन तथा यमुनानगर में एक मामला आया।

इसके बाद राज्य में अब जिलावार कोरोना संक्रमितों की संख्या गुरूग्राम में 1639, फरीदाबाद 581, सोनीपत 342, रोहतक 114, पलवल 111, झज्जर 107, नूंह 85, हिसार 82, करनाल 81, नारनौल और अम्बाला 77-77, पानीपत 71, भिवानी 57, सिरसा 50, कुरूक्षेत्र 49, रेवाड़ी 45, जींद 38, चरखी दादरी 35, कैथल 34, फतेहाबाद 33, पंचकूला 28 तथा यमुनानगर में दस हो गई है। राज्य में कोरोना ने अब तक 24 लोगों की जान ले ली है जिनमें से फरीदाबाद में दस, गुरूग्राम चार, पानीपत तीन, अम्बाला और जींद दो-दो तथा सोनीपत, करनाल और रोहतक से एक-एक मौत होने की बुलेटिन में जानकारी दी गई है।