नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली स्थित फोर्टिस अस्पताल के चिकित्सकों ने तंजानिया के एक पुरुष के पेट से 24 किलोग्राम वजनी ट्यूमर निकाल कर उसे नई जिंदगी दी है।
तंजानिया के अलायसी जोन जावी (32) आईसीटी पेशवर है और उसके पेट में हाईग्रेड गेस्ट्रोइंटेस्टाइनल स्ट्रोमल ट्यूमर था और इसका आकार 36 गुना 24 था जिसकी वजह से वह बहुत ही परेशान था। ट्यूमर के कारण उसके पेट के अन्य अंगों पर भी भारी दबाव पड़ रहा था।
इस ऑपरेशन को डाॅ. प्रदीप जैन की टीम ने पूरा किया है और यह इतना जटिल ऑपरेशन था कि इसकी वजह से भयानक रक्तस्राव होने से मरीज की मौत भी हो सकती थी। यह सर्जरी 31 मई को की गई थी और अलायसी अब पूरी तरह स्वस्थ है।