Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
24 wrestlers deal with WFI for the first time - 24 पहलवानों को डब्ल्यूएफआई से पहली बार करार - Sabguru News
होम Sports Other Sports 24 पहलवानों को डब्ल्यूएफआई से पहली बार करार

24 पहलवानों को डब्ल्यूएफआई से पहली बार करार

0
24 पहलवानों को डब्ल्यूएफआई से पहली बार करार
24 wrestlers deal with WFI for the first time
24 wrestlers deal with WFI for the first time
24 wrestlers deal with WFI for the first time

गोंडा । बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट सहित 24 सीनियर पहलवानों को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) की ओर से पहली बार केंद्रीय अनुबंध सौंपा गया है जो 15 नवंबर से प्रभावी होगा।

यह पहला मौका है जब डब्ल्यूएफअाई ने अपने सीनियर पहलवानों को केंद्रीय अनुबंध दिया है। इन पहलवानों में बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट और पूजा ढांडा अहम हैं जिन्हें पूल ए में शामिल किया गया है। बाकी खिलाड़ियों को बी, सी, डी और ई कैटेगरी में शामिल किया गया है। मार्की खिलाड़ियों को सालाना 30 लाख रूपये पर रिटेन किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश के गोंडा में नंदिनीनगर स्थित सीनियर नेशनल्स में राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। उनके अलावा कार्यक्रम में डब्ल्यूएफआई प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह उपस्थित थे जिन्होंने पहलवानों को केंद्रीय अनुबंध देने की घोषणा की। इसी के साथ भारतीय ओलंपिक संघ(आईओए) के तत्वाधान में कुश्ती महासंघ पहला राष्ट्रीय खेल संगठन बन गया है जिसने अपने एथलीटों के लिये पहली बार केंद्रीय अनुबंध घोषित किया है।