Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अफगानिस्तान में तालिबान के हमले में 25 पुलिसकर्मियों की मौत
होम World Asia News अफगानिस्तान में तालिबान के हमले में 25 पुलिसकर्मियों की मौत

अफगानिस्तान में तालिबान के हमले में 25 पुलिसकर्मियों की मौत

0
अफगानिस्तान में तालिबान के हमले में 25 पुलिसकर्मियों की मौत
19 afghan police killed in Taliban attack on base
19 afghan police killed in Taliban attack on base
19 afghan police killed in Taliban attack on base

इस्लामाबाद। आतंकवादी संगठन तालिबान ने अफगानिस्तान के उत्तरी प्रांत कुंदुज के काला ए जाल जिले में शनिवार को तीन चौकियों पर हमला करके 25 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी।

कुवैत न्यूज एजेंसी ने बताया कि आतंकवादियों ने कोलोख तेपा इलाके में तीन चौकियों को निशाना बनाया जिनमें 25 पुलिसकर्मी मारे गये।

कुंदुज के प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता नेहमतुल्ला तैमूरी ने बताया कि हमले में स्थानीय पुलिस बल के पांच सदस्य घायल भी हुए हैं।

पड़ोसी जिले इमाम साहिब के गवर्नर अमनाद्दीन कुरैशी ने बताया कि सुरक्षा बलों की कार्रवाई में आठ आतंकवादी भी मारे गये और नौ घायल हो गये।

दूसरी तरफ पश्चिमी प्रांत हेरात के जावोल जिले में तालिबान ने 17 अफगानी सैनिकों की हत्या कर दी। प्रांतीय गवर्नर जिलानी फरहाद ने बताया कि हमले में 13 लाेग घायल भी हुए हैं।

गौरतलब है कि ये हमले तालिबान द्वारा ईद उल फितर के अवकाश के दौरान युद्ध विराम की घोषणा किये जाने के बीच हुए हैं। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति मोहम्मद अशरफ गनी की ओर से गुरुवार को 12 जून से सात दिन के एकतरफा युद्ध विराम की घोषणा के बाद तालिबान ने अपनी तरफ से इस संबंध में घोषणा की है।