मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश के उत्तरी भाग में स्थित मुज़फ्फरनगर के शामली जिले में एक समारोह में 25 दलितों ने बौद्ध धर्म को अपना लिया। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके समुदाय के साथ भेदभाव और अत्याचार किया जाता है।
धर्म परिवर्तन करने वाले के दलित नेता देवदास जयंत ने कहा कि उन्होंने समुदाय के साथ हो रहे भेदभाव और अत्याचार के कारण यह कदम उठाया।
बौद्ध भिक्षु भंते प्रज्ञाशील ने धर्म परिवर्तन का कार्य संपन्न कराया। श्रेत्रीय अधिकारी राजेश कुमार तिवारी ने बताया कि समारोह का आयोजन किसी दबाव में नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि सभी को उनकी पसंद का धर्म अपनाने की स्वतंत्रता है।