हैदराबाद। राजस्व एवं खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने शहर के बाहरी इलाके से 11.63 करोड़ रुपए मूल्य का 25 किलो सोना बरामद कर इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
डीआरआई ने एक विज्ञप्ति में बुधवार को बताया कि हैदराबाद से 55 किलोमीटर दूर पंतांगी टोल प्लाजा के पास मंगलवार सुबह विजयवाड़ा-हैदराबाद राजमार्ग पर डीआरआई अधिकारियों ने खुफिया सूचना के आधार पर एक इसुजु कार को रोका। असम के रजिस्ट्रेशन वाली यह कार गुवाहाटी से हैदराबाद के बीच तब तक 2500 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर चुकी थी।
कार में भीतर तलाशी लेने पर अंदर एक विशेष रूप से निर्मित स्थान से चार अलग-अलग कंपनियों की एक-एक किलोग्राम सोने की 25 बार बरामद हुई। फ्रंट सीट पैसेंजर के लिए लाइफ सेविंग एयरबैग को हटाकर डैश बोर्ड स्पेस में सोने को आसानी से छुपा दिया गया था और सोने को छुपाने के लिए कैविटी का इस्तेमाल किया गया था।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि तस्करी कर लाए गए विदेशी मार्का इस सोने को असम के गुवाहाटी से लेकर हैदराबाद में पहुंचाया जाना था। कार सवार तथा सोने की तस्करी में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।