Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
उत्तर प्रदेश : क्वारंटाइन पर रखे गए 25 लोग पुलिस सुरक्षा से फरार, मुकदमा दर्ज - Sabguru News
होम India City News उत्तर प्रदेश : क्वारंटाइन पर रखे गए 25 लोग पुलिस सुरक्षा से फरार, मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश : क्वारंटाइन पर रखे गए 25 लोग पुलिस सुरक्षा से फरार, मुकदमा दर्ज

0
उत्तर प्रदेश : क्वारंटाइन पर रखे गए 25 लोग पुलिस सुरक्षा से फरार, मुकदमा दर्ज
25 people kept on quarantine absconding from police security in Sultanpur
25 people kept on quarantine absconding from police security in Sultanpur
25 people kept on quarantine absconding from police security in Sultanpur

सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश में सुल्तानपुर जिले के कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए जारी 21 दिन दिवसीय लॉकडाउन के बीच दूसरे राज्यों से आये 115 लोगों को क्वारंटाइन के तहत रखा गया,जिसमें 25 लोग फरार हो गए।

जिलाधिकारी सी. इन्दुमती ने बताया कि जिले के मैनेजमेंट शिक्षण संस्थान केएनआईएमटी परिसर फरीदीपुर में दूसरे राज्यों से आए 115 व्यक्तियों को मेडिकल जांच कराने के बाद सतर्कता की दृष्टि से गोसाईगंज क्षेत्र के फरीदीपुर स्थित केएनआईटी परिसर में क्वारंटाइन किया गया था। मंगलवार देर रात 25 व्यक्ति शेल्टर होम के पीछे के रास्ते से प्रथम तल से चादर एवं गमछे के सहारे फरार हो गए थे। जिनकी तलाश के लिए पुलिस टीम गठित कर मुस्तैदी से जुटी है।

इस मामले में पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा के निर्देशन में लगी पुलिस टीम ने सभी 25 व्यक्तियों को आज शाम तक पकड़कर उन्हें पुनः शेल्टर होम में वापस जाने का दावा किया है। पुलिस के अनुसार सभी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा इन लोगों का मेडिकल चेकअप कराया गया है। उन्होंने बताया कि चेकअप के बाद प्राउड टू प्रोटेक्ट सुलतानपुर (घर पर रहें, स्वस्थ्य रहें) नामक मुहर बाएं हाथ के हथेली की ऊपरी हिस्से में लगायी जाएगी। इसके पश्चात सबको घर भेजा जाएगा, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि आप लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है और आप स्वस्थ्य हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति यहां से अवैध तरीके से भागने का प्रयास करेगा, तो उसके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।