Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अलवर : भिवाड़ी में 26 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया - Sabguru News
होम Rajasthan Alwar अलवर : भिवाड़ी में 26 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया

अलवर : भिवाड़ी में 26 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया

0
अलवर : भिवाड़ी में 26 बाल श्रमिकों को मुक्त कराया
26 child laborers freed in Bhiwadi of Alwar district
26 child laborers freed in Bhiwadi of Alwar district
26 child laborers freed in Bhiwadi of Alwar district

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के भिवाड़ी में मानव तस्करी विरोधी इकाई भिवाड़ी एवं यू आई टी थाने की संयुक्त कार्रवाई में दो कारखानों में 26 बाल श्रमिक मुक्त कराये गये।

बचपन बचाओ आन्दोलन संगठन के ओमप्रकाश ने बताया कि दोनों कारखानों में घातक रसायन बनाया जाता है। भिवाड़ी की शक्ति इंडस्ट्रीज एवं महादेव एंटरप्राइजेज कम्पनी भिवाड़ी में यह कार्रवाई की गई। दोनों कंपनियों के मालिक सगे भाई हैं जिनका नाम राजीव अरोड़ा व राजेश अरोड़ा है।

उन्होंने बताया कि इन बच्चों में सबसे छोटा बालक आठ वर्ष और सबसे बड़ा 17 वर्ष का है। मुक्त कराए बालकों में दो लड़के भिवाड़ी, 18 लड़के यूपी एवं बिहार एवं राजस्थान तथा अन्य लड़कियां भी काम करते हुए मिली हैं। उन्होंने बताया कि इन बच्चों को मुक्त कराकर उनके पुनर्वास किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि कुछ बच्चे बेहोशी की हालत में मिले थे। मुक्त कराए बच्चों का मेडिकल कराया जाएगा। इन बच्चो को कल 24 जनवरी को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया जाएगा।