नई दिल्ली। भारतीय एवं विश्व इतिहास में 26 मार्च की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं-
1780 – ब्रिटेन के अखबार ब्रिट गैजेट अौर संडे मॉनिटर पहली बार रविवार के दिन प्रकाशित हुए।
1799 – फ्रांस के शासक नेपोलियन बोनापार्ट ने फिलीस्तीन के जाफा क्षेत्र पर कब्जा किया।
1812 – वेनेजुएला के सबसे बड़े शहर कराकास में जबरदस्त भूकंप की वजह से शहर का 90 प्रतिशत हिस्सा ध्वस्त हो गया और करीब 20 हजार लोगों की मौत हो गई।
1917 – गाजा में ब्रिटिश सेना और तुर्काें के बीच हुये युद्ध में ब्रिटेन विजयी हुआ।
1943 – एल्सी एस ओट्ट को अमेरिकी वायुसेना पदक मिला अौर वह यह पदक पाने वाली पहली महिला बनीं।
1953 – डॉ जोनास साल्क ने पोलियो से बचाव के लिए नए टीके की घोषणा की।
1971 – शेख मुजीबुर्रहमान ने पूर्वी पाकिस्तान को बंगलादेश के रूप में स्वतंत्र देश घोषित किया।
1972 – भारत के राष्ट्रपति वी.वी गिरि ने अंतरराष्ट्रीय संस्कृत सम्मेलन का उद्घाटन किया।
1979 – इजराइल और मिस्र के बीच कैंप डेविड शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए।
1983- अमेरिका ने नवादा में परमाणु परीक्षण किया।
1992 – हैवीवेट बॉक्सिंग चैंपियन माइक टाइसन को बलात्कार के आरोप में 10 वर्ष कारावास की सजा सुनायी गई।
2014 – तावी रोइवास एस्तोनिया के प्रधानमंत्री बने।