Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
26 trains canceled in northeast railway many changed routes - Sabguru News
होम India पूर्वोत्तर रेलवे क्षेत्र में 26 तक अनेक गाड़ियां निरस्त,कई के मार्ग बदले

पूर्वोत्तर रेलवे क्षेत्र में 26 तक अनेक गाड़ियां निरस्त,कई के मार्ग बदले

0
पूर्वोत्तर रेलवे क्षेत्र में 26 तक अनेक गाड़ियां निरस्त,कई के मार्ग बदले

वाराणसी। पूर्वोत्तर रेलवे के कछवा रोड-माधोसिंह खंड के दोहरीकरण के कार्य के कारण 26 मार्च तक अनेक गाड़ियां निरस्त एवं कई के मार्ग परिवर्तन किये गए हैं।

रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी अशोक कुमार ने आज यहां बताया कि 21 मार्च को मंडुवाडीह से प्रस्थान करने वाली 15117 मंडुवाडीह-जबलपुर एक्सप्रेस एवं 22 मार्च को जबलपुर से प्रस्थान करने वाली 15118 जबलपुर-मंडुवाडीह एक्सप्रेस निरस्त रहेंगी। 26 मार्च तक 55127/55128 मंडुवाडीह-प्रयागराज रामबाग-मंडुवाडीह सवारी गाड़ी एवं 22 से 26 मार्च तक 55126/55129 मंडुवाडीह-प्रयागराज रामबाग-मंडुवाडीह सवारी गाड़ी निरस्त रहेंगी।

उन्होंने बताया कि 25 एवं 26 मार्च को 55125/55130 मंडुवाडीह-प्रयागराज रामबाग-मंडुवाडीह सवारी गाड़ी एवं 24 एवं 25 मार्च गोरखपुर से प्रस्थान करने वाली 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज एक्सप्रेस निरस्त रहेंगी। इसी प्रकार 25 एवं 26 मार्च को कानपुर अनवरगंज से प्रस्थान करने वाली 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

कुमार ने बताया कि कई रेल गाड़ियों के मार्ग में परिवर्तन किये गए हैं। अहमदाबाद से 20 मार्च को चलने वाली 15560 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.-जंघई-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी। कोल्हापुर से 19 मार्च को चलने वाली 11045 कोल्हापुर-धनबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज छिवकी-पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलायी जायेगी।

उधना से 21 एवं 24 मार्च को चलने वाली 19063 उधना-दानापुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज छिवकी-पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलायी जायेगी। दानापुर से 22 एवं 25 मार्च को चलने वाली 19064 दानापुर-उधना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी के रास्ते चलायी जायेगी।

उन्होंने बताया कि दरभंगा से 22 से 24 मार्च तक चलने वाली 11062 दरभंगा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-जंघई प्रयागराज जं. के रास्ते चलायी जायेगी। धनबाद से 23 मार्च को चलने वाली 11046 धनबाद-कोल्हापुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी के रास्ते चलायी जायेगी। अहमदाबाद से 22 मार्च को चलने वाली 19421 अहमदाबाद-पटना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज छिवकी-पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. के रास्ते चलायी जायेगी।

जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि पटना से 24 मार्च को चलने वाली 19422 पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग पं. दीन दयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज छिवकी के रास्ते चलायी जायेगी। आनन्द विहार टर्मिनस से 24 मार्च को चलने वाली 14006 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.-जंघई-जौनपुर-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी।

उन्होंने बताया कि दरभंगा से 25 मार्च को चलने वाली 15559 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-जौनपुर-जंघई-प्रयागराज जं. के रास्ते चलायी जायेगी। उन्होंने बताया कि 26 मार्च तक गाड़री संख्या 22436/22435 नई दिल्ली-वाराणसी-नई दिल्ली वन्दे भारत एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग प्रयागराज जं.-जंघई-वाराणसी के रास्ते चलायी जायेगी।