बांका। बिहार में बांका जिले की एक अदालत ने दोहरे हत्याकांड के 26 साल पुराने मामले में आज तेरह लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।
त्वरित अदालत के न्यायाधीश के के महथा ने मामले में दोनों पक्षों की दलीले सुनने के बाद जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के ढीमरा गांव निवासी मो मुस्ताख, मो मोखतार, मो जहांगीर, मो ननका, मो चुन्ना, मो नसीम खान, मो जमीद, मो दिल्ला ऊर्फ बिल्ला खान, मो इरशाद, मो नूर, मो मोजुउद्दीन, मो हासिम और मो राशिद को भारतीय दंड विधान की विभिन्न धाराओं में दोषी करार देने के बाद यह सजा सुनाई है। अदालत ने सभी दोषी पर 25-25 हजार रुपए का जुर्माना भी किया।
आरोप के अनुसार 20 मई 1993 को दोषियों ने आपसी विवाद को लेकर मोहम्मद मनोवर अली और उसके भाई मोहम्मद जबार अली की हत्या कर दी थी तथा दो लोगों को जख्मी कर दिया था। इस संबंध में मृतक के पुत्र सबीर अली ने 21 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस मामले में अन्य छह लोगों को बरी कर दिया गया है।