Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
26000 3rd grade teachers appointment process begins : Govind singh Dotasara-26 हजार शिक्षकोंं की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू : गोविंद डोटासरा - Sabguru News
होम Career 26 हजार शिक्षकोंं की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू : गोविंद डोटासरा

26 हजार शिक्षकोंं की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू : गोविंद डोटासरा

0
26 हजार शिक्षकोंं की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू : गोविंद डोटासरा
education minister Govind singh Dotasara
education minister Govind singh Dotasara
education minister Govind singh Dotasara

जयपुर। राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा है कि राज्य में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2018 के 26 हजार पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

डोटासरा ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सफल अभ्यर्थियों को जल्द नियुक्ति देने के निर्देश दिए हैं। इसी संदर्भ में सभी जिला कलक्टर्स एवं जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को दो तीन दिन में 26 हजार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने के निर्देश दे दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने आते ही गणित एवं अंग्रेजी पदों पर भर्तियों की पहल करने के साथ ही साढ़े चार हजार शारीरिक शिक्षकों के और 1200 प्रधानाध्यापकों के पदों पर भी भर्ती की कार्यवाही भी की है।

डोटासरा ने कहा कि पूर्व सरकार की नीयत युवाओं को रोजगार देने की नहीं थी। आनन फानन में उन्होंने अपने अंतिम बजट में भर्ती की कार्यवाही बगैर पूर्ण प्रक्रिया के की, इसलिए शिक्षकों भर्ती की कार्यवाही बेमानी ही साबित हुई।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री गहलोत के स्पष्ट निर्देश हैं कि राज्य में युवाओं की नियुक्ति प्रक्रिया किसी भी स्तर पर बाधित नहीं हो। इसीलिए न्यायालय में विचाराधीन निर्णय पर सकारात्मक पैरवी हुई और नियुक्ति प्रक्रिया साफ हुई।

डोटासरा ने कहा कि शिक्षकों के रिक्त पदों पर जल्द से जल्द भर्ती की कार्यवाही के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। व्याख्याता भर्ती का कलैण्डर भी राजस्थान लोकसेवा आयोग द्वारा जारी किया जा चुका है।

उन्होंने कहा कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में शत प्रतिशत पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी। परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों के साथ ही वहां पूर्ण निगरानी की व्यवस्था की जाएगी।