नई दिल्ली। राजधानी में वैश्विक महामारी कोविड-19 का प्रकोप पिछले 24 घंटों में और भयावह हो गया तथा 508 नये मामले सामने आने से संक्रमण प्रभावितों की कुल संख्या 13 हजार के पार पहुंच गई जबकि इस दौरान रिकार्ड 30 मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या बढ़कर 261 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने रविवार को बताया कि 508 नये मामलों के साथ कुल संक्रमित 13428 हो गये हैं और इस दौरान 30 मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा 231 हो गया है। राजधानी में एक दिन में वायरस. से यह सर्वाधिक मौंते हैं। देश में कोरोना संक्रमण के मामले में महानगरी चौथे स्थान पर है।
दिल्ली स्वास्थ्य महानिदेशालय के आंकड़ों के अनुसार फिलहाल वायरस के सक्रिय मामले 6617 हैं। इस दौरान 273 मरीज ठीक हुए हैं और अब तक 6546 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
दिल्ली में कोरोना के लिए बनाए गए विशेष कोविड अस्पतालों में 1995 मरीजों का उपचार चल रहा है। इनमें से 184 गहन चिकित्सा केंद्र (आईसीयू) और 27 वेंटीलेटर पर हैं।
सबसे अधिक संक्रमित 536 लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल (एलएनजेपी) में भर्ती हैं जिसमें 29 आईसीयू में हैं।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) दिल्ली और झज्जर में कुल 515 संक्रमितों का इलाज चल रहा है । इनमें 15 आईसीयू और आठ वेंटीलेटर पर हैं।