Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
देश में कोरोना से 24 घंटे में 100 से अधिक लोगों की मौत, 82 हजार संक्रमित - Sabguru News
होम Breaking देश में कोरोना से 24 घंटे में 100 से अधिक लोगों की मौत, 82 हजार संक्रमित

देश में कोरोना से 24 घंटे में 100 से अधिक लोगों की मौत, 82 हजार संक्रमित

0
देश में कोरोना से 24 घंटे में 100 से अधिक लोगों की मौत,  82 हजार संक्रमित
Nearly 98 thousand people died of corona in America
2649 people deaths of corona in India
2649 people deaths of corona in India

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) के बढ़ते प्रकोप के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान 100 से अधिक संक्रमितों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 2649 हो गयी है तथा 3967 नये संक्रमितों का पता चलने से कोरोना वायरस की चपेट में आये लोगों की तादाद 82 हजार के करीब पहुंच गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 81,970 हो गयी है। इनमें 51,401 सक्रिय मामले हैं लेकिन राहत की बात यह है कि 1685 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद ऐसे लोगों की संख्या बढ़कर 27,919 हो गई है। मरीजों के स्वस्थ होने की दर में भी निरंतर इजाफा हो रहा है जो शुक्रवार को बढ़कर 34.06 फीसदी हो गई।

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन की अध्यक्षता में शुक्रवार को निर्माण भवन में मंत्री समूह की 15वीं उच्च स्तरीय बैठक हुई जिसमें बताया गया कि देशभर में कोरोना वायरस के 79 प्रतिशत मामले 30 नगर निगम के क्षेत्रों में हैं। इसके अलावा उच्चतम न्यायालय ने लॉकडाउन के कारण हुए कार्यदिवसों के नुकसान की भरपाई गर्मियों की छुट्टियों में कटौती करके करने का शुक्रवार को निर्णय लिया। शीर्ष अदालत में इस बार सात हफ्ते की बजाय यह ग्रीष्मावकाश केवल दो हफ्ते रहेगा।

हर साल मई के मध्य से जुलाई की शुरुआत तक कोर्ट में छुट्टी रहती है। इस बार यह छुट्टी 18 मई से शुरू होकर पांच जुलाई को समाप्त होनी थी लेकिन न्यायाधीशों की शुक्रवार को हुई बैठक में तय किया गया कि 19 जून तक उच्चतम न्यायालय में सुनवाई होती रहेगी। इस प्रकार इस बार केवल दो हफ्ते की ही छुट्टी होगी।

कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में 1997 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 27,524 हो गई हैं। राज्य में अब तक 1019 संक्रमितों की मौत भी हो चुकी है जिसमें से 44 लोगों की मौत हाल ही में हुई है। तमिलनाडु में भी कोरोना वायरस के मामले थम नहीं रहे हैं और 447 नये मामलों के साथ राज्य में 9674 लोग अभी तक इस वायरस की चपेट में आ चुके है और 64 लोगों की जान जा चुकी है।

गुजरात में इस घातक वायरस के 407 नये मामलों की पुष्टि हुयी है और इस दौरान करीब 20 और लोगों की भी मौत हो गयी है। राज्य में अब तक 9674 लोग कोरोना से संक्रमित हो गए हैं तथा 586 संक्रमितों की मौत हो गयी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की भी स्थिति इस जानलेवा विषाणु के कारण चिंताजनक बनी हुई है। यहां संक्रमितों की संख्या आठ हजार से अधिक हाे गई है। दिल्ली में अब तक 8470 लोग संक्रमित हुए हैं तथा नौ मरीजों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 115 पर पहुंच गया है और 3045 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

इसके अलावा गोवा में पिछले कई दिनों से कोरोना वायरस का कोई भी नया मामला सामने नहीं आने के बाद राज्य में सात नये मामलों की पुष्टि हुई है। गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस का पहला मामला 30 मार्च को दर्ज किया गया था।

मंत्री समूह ने देश में कोरोना संक्रमण का मुकाबला करने के लिए स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचा क्षेत्र में की जा रही बढ़ोत्तरी के बारे में बताया कि देश में इस समय 8,694 स्वास्थ्य सुविधाओं समेत 919 कोविड अस्पताल हैं। इसके अलावा 2,036 कोविड हेल्थ सेंटर और 5,739 कोविड केयर सेंटर हैं जिनमें अति गंभीर मरीजों के लिए 2,77,429 बिस्तर,29,701 आईसीयू और 5,15,250 आइसोलेशन बिस्तर हैं। देश में आज तक 18,855 वेेंटीलेटर हैं और केन्द्र सरकार ने 84.22 लाख एन 95 मॉस्क तथा 47.98 पीपीई को विभिन्न राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशाेें और केन्द्रीय संस्थानाें को वितरित किया है।

देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर चार हजार के करीब हो गए हैं। ताजा आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर शुक्रवार तक 3941 हो गई है लेकिन राहत की बात यह है कि राज्य में 2080 लोग ठीक भी हो गए हैं जबकि 1773 सक्रिय मामले हैं जबकि 88 लोगों की मौत हो गई है।

हरियाणा में भी कोरोना वायरस से एक और संक्रमित व्यक्ति की मौत के बाद मरने वालों की संख्या अब 12 हो गयी है और 827 लोग अब तक इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। राजस्थान में भी कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है। यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 4534 तक हो गयी है तथा 125 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2580 लोग पूरी तरह ठीक हुए हैं।

पश्चिम बंगाल में 2377 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 215 लोगों की मौत हो चुकी है और अब तक 768 लोग ठीक हुए है। तेलंगाना में अब तक कोरोना से 1414 लोग संक्रमित हुए हैं। राज्य में जहां कोरोना से 34 लोगों की जान गई है , वहीं 950 लोग अब तक ठीक हुए हैं।

दक्षिण भारतीय राज्य आंध्र प्रदेश में 2205 और कर्नाटक में 987 लोग संक्रमित हैं तथा इन राज्यों में इससे मरने वालों की संख्या क्रमश: 48 और 35 हो गयी है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 983 हो गई है और 11 लोगों की मृत्यु हुई है। पंजाब में 32, बिहार में सात, केरल में चार, झारखंड, चंडीगढ़ और ओडिशा में तीन-तीन, हिमाचल प्रदेश और असम में दो-दो तथा मेघालय, पुड्डुचेरी और उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति की इस महामारी से मौत हुई है।

पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने शुक्रवार को यहां बताया कि पुड्डुचेरी क्षेत्र से एक और कराईकल से एक और व्यक्ति कोरोना वायरस की जांच में निगेटिव पाए गए हैं और यदि वे आज फिर की गई जांच में निगेटिव आते हैं तो उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी और प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या घट कर पांच रह जाएगी।

यह भी पढें
प्रवासी मजदूरों की मौत के मामले में हस्तक्षेप से सुप्रीम कोर्ट का इन्कार
निष्ठावान कांग्रेस कार्यकर्ताओं को शासन प्रशासन में मिलेगा स्थान : अविनाश पाण्डेय
भूपेंद्र चूड़ासमा के निर्वाचन रद्द करने के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट की रोक
अब नेपाल ने की भारत की राह में रोड़ा अटकाने की कोशिश
वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खुले भगवान बदरीनाथ के कपाट
लॉकडाउन के बाद भी केंद्रीय कर्मचारी करेंगे घर से काम