जयपुर। राजस्थान में कोरोना पोजिटिव के एक ही दिन में 59 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में आंकड़ा ढाई सौ को पार करता हुआ 265 पर पहुंच गया।
चिकित्सा विभाग से प्राप्त आधिकारिक जानकारी के अनुसार रविवार को सर्वाधिक जयपुर में 39 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव आई है। जबकि बीकानेर में पांच, दौसा में दो, जैसलमेर में एक, झुंझनूं में एक, जोधपुर में तीन, पाली में एक, टोंक में एक, और नागौर में एक पोजिटिव का मामला सामने आया है। जबकि पांच ईरान से लाए गए नागरिक पोजिटिव पाए गए हैं।
चिकित्सा विभाग के सूत्रों ने बताया कि अब तक अजमेर में पांच, अलवर में पांच, बांसवाड़ा में दो, भरतपुर में पांच, भीलवाड़ा में 27, बीकानेर में नौ, चूरु में 10, दौसा में तीन, धौलपुर में एक, डूंगरपुर में तीन, जयपुर में 92, जैसलमेर में एक, झुंझुनू में 18, जोधपुर में 20, करौली में एक, पाली में दो, सीकर में एक, टौंक में 18, उदयपुर में चार, प्रतापगढ़ में दो और नागौर में एक पोजिटिव है। सूत्रों ने बताया कि अब तक कोरोना केे 36 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, इनमें 25 को छुट्टी दे दी गई है।
लॉकडाउन एवं कर्फ्यू की सख्ती से पालना हो : गहलोत
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य में लॉकडाउन एवं कर्फ्यू की सख्ती से पालना करने के निर्देश दिए हैं। गहलोत रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए गृह विभाग एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ राज्य में लॉकडाउन एवं कर्फ्यू की स्थिति की समीक्षा कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए लोगों का घरों में रहना जरूरी है। ऐसे विकट समय में पुलिसकर्मी सड़क पर मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहे हैं। साथ ही अन्य व्यवस्थाओं और मानवीय कार्यों में भी सहयोग दे रहे हैं जो प्रशंसनीय है।
गहलोत ने इस महामारी के रोगियों का उपचार कर रहे चिकित्सकों एवं स्क्रीनिंग कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों की पुख्ता सुरक्षा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना वॉरियर्स को सुरक्षा प्रदान करना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से फैलाई जा रही अफवाहों एवं गलत सूचनाओं पर अंकुश लगने के निर्देश देते हुए कहा कि ऐसा करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
वीडियो कांफ्रेंस के दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह राजीव स्वरूप, पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र सिंह, महानिदेशक कानून-व्यवस्था एमएल लाठर, एडीजी क्राइम बीएल सोनी, एडीजी इंटेलीजेंस उमेश मिश्रा, एडीजी एसओजी अनिल पालीवाल आदि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को वस्तुस्थिति से अवगत कराया।
अपनी-अपनी रेंज का दौरा कर लौटे प्रभारी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशकों ने मुख्यमंत्री को लॉकडाउन एवं कर्फ्यूग्रस्त इलाकों की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के विभिन्न जिलों के 34 थाना इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है। इसकी पूरी तरह पालना करवाई जा रही है। साथ ही सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाएं देने के मामलों में 50 से अधिक मुकदमे दर्ज किए गए हैं और 300 से अधिक लोगों पर कार्रवाई की गई है।
कोरोना पर अजमेर प्रशासन सख्त, ये गलतियां की तो बख्शे नहीं जाएंगे