विजयवाड़ा। आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित होने वालों को संख्या लगातार बढ़ रही है और पिछले 24 घंटे में इस संक्रमण के 24 नये मामले सामने आने के साथ ही इससे प्रभावित होने वाले लोगों की संख्या 893 हो गई है तथा 27 लोगों की अब तक मौत हुई है।
स्वास्थ्य बुलेटिन में गुरुवार को बताया कि राज्य में बुधवार सुबह नौ बजे से लेकर गुरुवार सुबह नौ बजे तक राज्य में कोविड-19 के 80 नये मामले दर्ज किये गये।
बुलेटिन के अनुसार इन 80 नये मामलों में से 31 मामले कुर्नूल जिले में 18 मामले गुंटूर जिले में,14 मामले चित्तूर जिले में छह-छह मामले क्रमशः अनंतपुर तथा पूर्वी गोदावरी जिले में तथा दो-दो मामले क्रमशः कृष्णा तथा प्रकाशन जिले में और एक मामला विशाखापट्टन जिले में दर्ज किया गया है।
राज्य में संक्रमितों की संख्या और मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। राज्य में अब तक हुई 27 मौतों में से गुंटूर जिले में आठ, कृष्णा और कुर्नूल जिले में क्रमशः सात-सात, अनंतपुर जिले में तीन और नेलोर जिले में दे लोगों की मृत्यु हुई है।
राज्य में अब तक इस जानलेवा विषाणु से संक्रमित हुए कुल 893 लोगों में से कुर्नूल जिले में 234, गुंटूर जिले में 195, कृष्णा जिले में 88, चित्तूर जिले में 73, नेलोर जिले में 67, प्रकाशम जिले में 50, कडापा जिले में 51, अनंतपुर जिले में 42, पश्चिमी गोदावरी जिले में 39 तथा विशाखापट्टन में जिले में 22 मामले शामिल हैं।
श्रीकाकुलम तथा विजयानगर जिला अभी तक कोरोना वायरस से मुक्त है। इन दोनों जिले में अब तक इस संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया है।
राज्य में अब तक 141 लोग इस संक्रमण से ठीक हुए हैं, जबकि विभिन्न अस्पतालों में 725 लोगों का उपचार चल रहा है।