भोपाल। मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान 189 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ से संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 06 हजार 01 सौ 70 पहुंच गया, जबकि दो नई मौत दर्ज होने के बाद इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 272 हो गयी है।
संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा आज राज यहां जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार इंदौर में आज सबसे अधिक 76 नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 02 हजार 08 सौ 50 पहुंच गयी, जबकि वहां दो नई मौतें दर्ज होने के बाद मृतकों की संख्या बढकर 109 हो गयी। भोपाल में 38 नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या अब 01 हजार 01 सौ 53 हो गयी, जिसमें 40 मरीज जान गंवा चुके हैं।
इसी तरह उज्जैन में 23 मरीज मिले, जिसके बाद वहां कुल संक्रमित 5 सौ 4 हो गए, जिसमें 51 की मृत्यु हुयी है। बुरहानपुर में 11 मामले मिले, वहां अब तक 2 सौ 09 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसके अलावा मुरैना में 9, ग्वालियर में 7, सागर में 6, सिंगरौली में 6, देवास में 4, रीवा में 4, भिंड में 2, जबलपुर में 2, सतना में 01, डिंडोरी में 01, मंदसौर में 01, रतलाम में 01, सिवनी में 01, शिवपुरी में 01, उमरिया में 01 और विदिशा में 01 मामला मिला है। प्रदेश के 49 संक्रमितों जिलों में आज केवल 20 जिलों में ही नए मामले मिले हैं।
प्रदेश में आज 246 लोग स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए, जिसके बाद अब कुल स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 03 हजार 89 हो गयी है। वतर्मान में 02 हजार 08 सौ 09 मरीज प्रदेश भर के अस्पतालों में उपचाररत हैं। वहीं आज केवल दो मौतें दर्ज हुयी, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 272 हो गयी है।