सीहोर । मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में यातायात पुलिस ने वाहन चालकों पर कार्यवाही अभियान के तहत 11 दिनों में करीब साढे पांच लाख रुपये जुर्माना वसूल कर 282 वाहन चालकों के लायसेंस निरस्त करने की कार्यवाही शुरू कर दी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस अभियान के तहत शराब पीकर वाहन चलाते पाये जाने पर 137 दो पहिया वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए जुर्माने हेतु न्यायालय में पेश किया गया। इसके अलावा मालवाहन में सवारी बैठाने, यातायात संकेतो का उल्लंघन करते पाये जाने, मोबाइल फोन पर बात करते समय वाहन चलाने, सीट बेल्ट नहीं लगाने और बिना बीमा के वाहन चलाने वालों पर भी कार्यवाही की गई।
सूत्रों ने बताया कि यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले 282 वाहन चालकों के लायसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही हेतु जिला परिवहन अधिकारी को भेजी गई है।