नई दिल्ली। राजधानी में वैश्विक महामारी कोविड-19 का प्रकोप लगातार बना हुआ है और पिछले 24 घंटों में 412 नये मामले और 12 मरीजों की वायरस से मृत्यु हुई है।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मंगलवार को जारी संक्रमण के आंकड़ों के अनुसार 412 नये मामलों से कुल संख्या 14 हजार 465 हो। इस दौरान 12 मरीजों की मौत से संक्रमण मृतकों की संख्या 288 हो गई।
देश में कोरोना संक्रमण के मामले में महानगरी चौथे स्थान पर है। शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना के रिकार्ड 660 मामले आए थे। रविवार को रिकार्ड 30 मरीजों की मौत हुई थी।
दिल्ली स्वास्थ्य महानिदेशालय के आंकड़ों के अनुसार फिलहाल वायरस के सक्रिय मामले 7223 हैं।
इस दौरान 183 मरीज ठीक हुए और अब तक 6954 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
दिल्ली में कोरोना के लिए बनाए गए विशेष कोविड अस्पतालों में 2002 मरीजों का उपचार चल रहा है। इनमें से 185 गहन चिकित्सा केंद्र (आईसीयू) और 27 वेंटिलेटर पर हैं।
सबसे अधिक संक्रमित 591 लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल (एलएनजेपी) में भर्ती हैं जिसमें 23 आईसीयू में हैं।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) दिल्ली और झज्जर में कुल 522 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। इनमें 18 आईसीयू और आठ वेंटिलेटर पर हैं।