अजमेर। तिब्बती बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा को नोबेल शांति पुरस्कार मिलने के 29वें साल को तिब्बती समुदाय ने सोमवार को शांति दिवस के रूप में हर्षोल्लास से मनाया। इस मौके पर अजमेर में कचहरी रोड स्थित ल्हासा मार्केट एसोशिएशन की ओर से भारत देश का आभार जताते हुए थैंक्स इंडिया के तहत तिब्बती मार्केट परिसर में सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन किए गए।
तिब्बती शरणार्थी ल्हासा मार्केट एसोशिएशन इंडिया के प्रधान छोग्याल सेंन ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे दीप प्रज्वलन के बाद विशेष प्रार्थना का आयोजन किया गया। इसमें तिब्बती मार्केट के सभी व्यवसाईयों ने शिरकत की। पारंपरिक परिधानों और अपनी संस्कृति को जीवंत रूप में संयोए तिब्बती समुदाय ने एक दूसरे को बधाई दी। पारंपरिक लोक नृत्यों तथा गीतों का सिलसिला दिनभर चला। इस मौके पर सोनम, केल्संग घोंडुप समेत बडी संख्या में तिब्बती लोग मौजूद रहे।