Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
जेएलएन में यूरोलॉजी के 28 कैम्पों में 3500 से अधिक रोगी अब तक लाभान्वित - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer जेएलएन में यूरोलॉजी के 28 कैम्पों में 3500 से अधिक रोगी अब तक लाभान्वित

जेएलएन में यूरोलॉजी के 28 कैम्पों में 3500 से अधिक रोगी अब तक लाभान्वित

0
जेएलएन में यूरोलॉजी के 28 कैम्पों में 3500 से अधिक रोगी अब तक लाभान्वित

अजमेर। जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में संत शिरोमणि हिरदाराम जी महाराज (पुष्कर राज) के आशीर्वाद एवं सिद्ध भाऊ की प्रेरणा व जीव सेवा समिति के सहयोग से यूरोलॉजी विभाग में आयोजित 29वें निःशुल्क शिविर एवं कार्यशाला में कुल 108 रोगियों का ऑपरेशन किया जाएगा। साल 1998 से अब तक 28 शिविरों में 3500 से भी अधिक रोगी लाभान्वित हुए हैं।

शिविर में सेवा दे रहे अमरीका के यूरोलॉजी विशेषज्ञ डॉक्टर गोपाल बदलानी ने बताया कि 7 अक्टूबर से निःशुल्क पंजीयन, भर्ती व जांचों की प्रक्रिया प्रारंभ हुई थी। 10 से 14 अक्टूबर तक जेएलएन यूरोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. रोहित अजमेरा एवं उनकी टीम के साथ ऑपरेशन किए जा रहे हैं।

शिविर के अंतर्गत पंजीयन से लेकर ऑपरेशन दवाइयां, खानपान एवं आवास व्यवस्था निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने अस्पताल प्रशासन, डाॅक्टर, नर्सिंग स्टाफ, कर्मचारी व अन्य का ऑपरेशन से सम्बन्धित व्यवस्थाओं की जमकर तारीफ की।

जेएलएन अधीक्षक डॉ. नीरज गुप्ता ने बताया कि अस्पताल प्रशासन की ओर से इस शिविर के लिए सभी सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। डॉ. बदलानी एवं डॉ. अजमेरा के नेतृत्व में संपूर्ण टीम ऑपरेशनों में जुटी हुई है। शिविर में रोगियों एवं उनके परिजन की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। कोरोना काल के बाद आयोजित इस शिविर में दूरदराज से रोगी अपना इलाज करवाने आए हैं।

स्वच्छता, दवाइयों की उपलब्धता तथा ऑपरेशन के बाद मरीजों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। 29वें शिविर के लिए पिछले दो माह से विभिन्न माध्यमों द्वारा यूरोलॉजी बीमारियों से पीड़ित निर्धन लोगों से संपर्क किया गया। शिविर निःशुल्क सोनोग्राफी, एक्स-रे, खून व पेशाब की जांच ईसीजी के विशेष प्रबंध किए गए हैं। ऑपरेशन, दवाएं, आवास एवं भोजन व्यवस्था की गई है।

जीव सेवा समिति के सचिव जगदीश वच्छानी ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि अमरीका के विख्यात डॉ. गोपाल बदलानी, राजकोट से यूरोलाॅजिस्ट डाॅ. जितेन्द्र अमलानी, जेएलएन यूरोलाॅजिस्ट विभागाध्यक्ष डॉ. रोहित अजमेरा एवं उनकी टीम की ओर से की जा रही सेवा काबिले तारीफ है। अस्पताल अधीक्षक नीरज गुप्ता, प्रिसीपल वीबी सिंह व डाॅक्टर, नर्सिंग स्टाफ धन्यवाद के पात्र है। सबके सामूहिक प्रयासों से कैम्प सफल हो पाता है।

जीव सेवा समिति की ओर से टेन्ट, पलंग, बिस्तर तथा रोगियों एवं उनके परिवारजन की तीन समय के भोजन आदि व्यवस्था की गई है। डाॅक्टरों के आने जाने व उनकी आवास की व्यवस्था का खर्चा जीव सेवा समिति वहन करती है। बीते 26 वर्षों से इस शिविर का हर साल आयोजन किया जाता है। पिछले 2 वर्ष कोरोना काल के कारण शिविर नहीं हो पाया।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि डाॅ. गोपाल बदलानी की इच्छानुसार जेएलएन हाॅस्पिटल में प्रिंसीपल डाॅ. वीबी सिंह ने एमसीएच डिग्री का कोर्स प्रारम्भ कर दिया गया है। इससे आने वाले समय में हर साल दो नए यूरोलाजिस्ट बन पाएंगे व दो डाॅक्टरों को ट्रेनिंग दी जा रही है। बुधवार को 108 मरीजों में से 75 के आपरेशन सम्पन हो गए है। गुरूवार व शुक्रवार दोपहर तक सभी मरीजों का आपरेशन हो जाएगा। जीव सेवा समिति के सभी पदाधिकारी व सेवाधारी अपनी सेवा दे रहे हैं। जांचों से लेकर डिस्चार्ज तक मरीज का पूरा ध्यान रखा जाता है।