श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा और शोपियां जिले को छोड़कर घाटी के अन्य क्षेत्रों में भारत संचार निगम लिमिटेड सहित सभी सेलुलर कंपनियों की 2जी मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है। जम्मू-कश्मीर प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि घाटी में छह दिन के बाद शुरू की गई मोबाइल इंटरनेट सेवा की स्पीड कम होगी।
अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि सोमवार मध्यरात्रि से ही घाटी में बीएसएनएल सहित सभी सेलुलर कंपनियों की 2जी मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है।
इसी बीच, पुलवामा और शोपियां में सोमवार मध्यरात्रि से मोबाइल फोन सेवा को बहाल कर दिया गया। इससे पहले घाटी के अन्य हिस्सों में शुक्रवार रात से ही मोबाइल फोन सेवा बहाल कर दी गई थी।
दक्षिण-कश्मीर के पुलवामा जिले में पिछले बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ दो अलग-अलग स्थानों पर हुई मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के शीर्ष कमांडर रियाज नायकू समेत चार आतंकवादियों के मारे जाने के बाद घाटी में लगातार हो रहे विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियात के तौर पर सभी मोबाइल कंपनियों की इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई थी। इसके अलावा संवेदनशील इलाकों में कर्फ्यू जैसे प्रतिबंध लागू कर दिए गए थे।