Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
2nd ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा-2022 पेपर लीक मामले में RPSC सदस्य कटारा सहित 3 अरेस्ट - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer 2nd ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा-2022 पेपर लीक मामले में RPSC सदस्य कटारा सहित 3 अरेस्ट

2nd ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा-2022 पेपर लीक मामले में RPSC सदस्य कटारा सहित 3 अरेस्ट

0
2nd ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा-2022 पेपर लीक मामले में RPSC सदस्य कटारा सहित 3 अरेस्ट

अजमेर/जयपुर। प्रदेश में सैकंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा-2022 में पेपर लीक मामले में राजस्थान पुलिस की एसोजी ने मंगलवार को राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर के सदस्य बाबूलाल कटारा, वाहन चालक गोपालसिंह एवं कटारा के भांजे को गिरफ्तार किया। आरोप है कि बाबूलाल कटारा ने ही आरोपी शेरसिंह को परीक्षा प्रश्न पत्र उपलब्ध करवाया था।

एसओजी महानिरीक्षक सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि टीम ने आरोपी सदस्य कटारा और वाहन चालक गोपालसिंह को उनके अजमेर स्थित निवास से गिरफ्तार किया और घर की तलाशी ली जा रही है। वहीं कटारा के भांजे विजय कटारा को डूंगरपुर के रामपुरा से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि एसओजी टीम द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि आरपीएससी सदस्य ने किस प्रकार परीक्षा प्रश्न पत्र अभियुक्त शेरसिंह तक पहुंचाया था।

सरकार सख्त सजा दिलवाना सुनिश्चित करेगी : गहलोत

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि सरकार युवाओं के हितों से खिलवाड़ करने वाले व्यक्ति को सख्त सजा दिलवाना सुनिश्चित करेगी। गहलोत ने एसओजी द्वारा सेकंड ग्रेड टीचर पेपर लीक के मामले में राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के सदस्य बाबूलाल कटारा सहित तीन आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद आज यह बात कही।

उन्होंने कहा कि युवाओं के हितों से खिलवाड़ करने वाला किसी भी स्तर का व्यक्ति हो, सरकार उसे सख्त से सख्त सजा दिलवाना सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा कि सेकंड ग्रेड टीचर पेपर लीक के मामले में आरपीएससी के सदस्य बाबूलाल कटारा एवं अन्य दो आरोपियों को एसओजी ने हिरासत में लिया है।

उल्लेखनीय है कि एसओजी ने उदयपुर के बेकरिया थाने में दर्ज अभियोग के तहत आरपीएससी के सदस्य बाबूलाल कटारा, आरपीएससी में चालक गोपाल सिंह तथा बाबू लाल कटारा के भांजे विजय कटारा को निरुद्ध किया गया है। तीनों आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। इनसे प्रश्न पत्र आरपीएससी सदस्य द्वारा किस तरह अभियुक्त शेर सिंह को दिया गया, इस बारे में पूछताछ की जा रही है।