ब्लोएमफोंटिन। सलामी बल्लेबाज जानेमान मलान (नाबाद 129) के शानदार शतक और हेनरिच क्लासेन (51) के अर्धशतक तथा तेज गेंदबाज लुंगी एनगिदी (58 रन पर छह विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में बुधवार को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली।
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान आरोन फिंच के 87 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 69 रन और डी आर्ची शॉर्ट के 83 गेंदों में पांच चौकों के सहारे 69 रन की बदौलत 50 ओवर में 271 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने मलान के 139 गेंदों में सात चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 129 रन और क्लासेन के 52 गेंदों में 51 रन की पारी में तीन चौकों और एक छक्के की बदौलत 48.3 ओवर में चार विकेट पर 274 रन बनाकर मैच जीत लिया। एनगिदी और मलान को संयुक्त रुप से प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
ऑस्ट्रेलिया की पारी में मिशेल मार्श ने 36, डेविड वार्नर ने 35 और एलेक्स कैरी ने 21 रनों का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से एनगिदी के छह विकटों के अलावा एनरिच नोर्तजे ने 59 रन देकर दो विकेट लिया जबकि आंदिले फेहलुकवायो और तबरेज शम्सी को एक-एक विकेट मिला।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जम्पा ने 48 रन देकर दो विकेट लिया जबकि स्टार्क ने 53 रन देकर एक और पैट कमिंस ने 59 रन देकर एक विकेट लिया।