किंग्सटन। भारत ने अपने गेंदबाजों के एक और दमदार प्रदर्शन से वेस्ट इंडीज को चौथे ही दिन सोमवार को 257 रन से ध्वस्त करते हुए दूसरा टेस्ट जीतकर मेजबान टीम का 2-0 से सफाया कर दिया। भारत को आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के तहत दो टेस्टों की सीरीज जीतने से 120 अंक मिले और इस जीत के साथ विराट कोहली भारत के नंबर एक कप्तान बन गए।
भारत ने विंडीज को 468 रन का लक्ष्य दिया था लेकिन विंडीज की पारी 210 रन पर सिमट गई। विंडीज ने चौथे दिन दो विकेट पर 45 रन से आगे खेलना शुरू किया और लंच तक 100 रन जोड़कर दो विकेट गंवाए। लंच के समय विंडीज का स्कोर चार विकेट पर 145 रन था। लंच के बाद मेजबानों की पारी का अंत हो गया और टीम 210 रन पर ढेर हो गई।
विराट की अपनी कप्तानी में यह 28वीं जीत थी और उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी (27 जीत) को पीछे छोड़ दिया है। विराट ने पहला टेस्ट 318 रन से जीता था।
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 65 रन पर तीन विकेट, लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा ने 58 रन पर तीन विकेट, इशांत शर्मा ने 37 रन पर दो विकेट और जसप्रीत बुमराह ने 31 रन पर एक विकेट लेकर विंडीज का पुलिंदा बांध दिया।
चौथे दिन की सुबह डेरेन ब्रावो ने 18 रन और शामरह ब्रुक्स ने चार रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। ब्रावो टीम के 55 के स्कोर पर रिटायर हर्ट हो गए। उस समय उनका स्कोर 23 रन पर था। ब्रावो बाद में बल्लेबाजी करने नहीं लौटे। विंडीज का तीसरा विकेट 97 के स्कोर पर गिरा जब जडेजा ने रोस्टन चेज को पगबाधा कर दिया। चेज ने 36 गेंदों पर 12 रन बनाए।
इशांत ने एक रन बाद ही शिमरॉन हेत्माएर को मयंक अग्रवाल के हाथों कैच कराकर विंडीज का स्कोर चार विकेट पर 98 रन कर दिया। लेकिन ब्रुक्स और जर्मेन ब्लैकवुड ने पांचवें विकेट की अविजित साझेदारी में 47 रन जोड़कर टीम को लंच तक फिर कोई नुकसान नहीं होने दिया। लंच के समय ब्रुक्स 36 और ब्लैकवुड 33 रन बनाकर क्रीज पर थे।
लंच के बाद विंडीज ने जल्दी-जल्दी विकेट गंवाए। पहली पारी में छह विकेट विकेट लेने वाले बुमराह ने ब्लैकवुड को आउट कर दूसरी पारी में अपना पहला विकेट लिया। ब्लैकवुड ने 72 गेंदों पर 38 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया। ब्रुक्स अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद विराट के थ्रो पर रन आउट हो गए। ब्रुक्स ने 119 गेंदों पर 50 रन में नौ चौके लगाए। जडेजा ने जहमर हेमिल्टन को शून्य पर पवेलियन भेज दिया। विंडीज ने अपना सातवां विकेट 177 के स्कोर पर गंवाया।
140 किलो वजनी रहकीम कॉर्नवाल को मोहम्मद शमी ने विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच करा दिया। विंडीज का आठवां विकेट 180 के स्कोर पर गिरा। विंडीज ने लंच के बाद 21 रन के अंतराल में चार विकेट गंवा दिए।
विंडीज के कप्तान जैसन होल्डर ने शमी के एक ओवर में तीन चौके मारे और फिर अगले ओवर में जडेजा पर चौका मारकर विंडीज के 200 रन पूरे कर दिए। शमी ने केमार रोच को पंत के हाथों कैच कराकर भारत को नवीन सफलता दिलाई। रोच पांच रन ही बना सके। जडेजा ने होल्डर को बोल्ड किया और भारत ने दूसरा टेस्ट और सीरीज जीत ली। होल्डर ने 35 गेंदों पर 39 रन में नौ चौके लगाए।
इससे पहले कल उपकप्तान अजिंक्या रहाणे (नाबाद 64) और हनुमा विहारी (नाबाद 53) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत भारत ने अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 168 रन बनाकर घोषित की और वेस्टइंडीज को 468 रन का लक्ष्य दिया। रहाणे ने 109 गेंदों की अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया जबकि पहली पारी के शतकधारी हनुमा ने 76 गेंदों में आठ चौके लगाए।
पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज की टीम की शुरुआत एक बार फिर खराब रही और उसे मात्र नौ रन के स्कोर पर क्रैग ब्रैथवेट के रुप में पहला झटका लगा। ब्रैथवेट को तेज गेंदबाज इशांत ने विकेट के पीछे रिषभ पंत के हाथों कैच कराकर उनकी पारी का अंत किया। ब्रैथवेट ने तीन रन बनाए।
पहला विकेट गिरने के बाद कैरेबियाई टीम को दूसरा झटका शमी ने सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल को पवेलियन भेजकर दिया। शमी ने कैंपबेल को कप्तान विराट कोहली के हाथों कैच कराया। कैंपबेल ने 26 गेंदों में 16 रन की पारी में दो चौके लगाए।
शुरुआती झटकों से घिरी वेस्टइंडीज की टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 45 रन बनाए और चौथे दिन लंच तक 100 रन जोड़कर दो विकेट गंवाए। लंच के बाद विंडीज की पारी का पतन होने में ज्यादा समय नहीं लगा।
पहली पारी में 299 रनों की बड़ी बढ़त के साथ उतरी भारतीय टीम को दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के रुप में पहला झटका लगा। मयंक चार रन बनाकर केमार रोच की गेंद पर पगबाधा हो गए। मयंक के आउट होने के कुछ देर बाद लोकेश राहुल भी रोच की गेंद पर विकेट के पीछे जहमर हेमिल्टन को कैच दे बैठे। राहुल ने 63 गेंदों में एक चौके की मदद से छह रन बनाए।
भारतीय पारी अभी शुरुआती झटकों से उबर भी नहीं पायी थी कि उसे 36 के स्कोर में तीसरा झटका कप्तान विराट के रुप में लगा। विराट रोच की पहली गेंद पर हेमिल्टन को कैच दे बैठे और बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। चेतेश्वर पुजारा ने कुछ शॉट लगाकर भारतीय पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन जैसन होल्डर ने उन्हें आउट कर उनकी पारी का अंत कर दिया। पुजारा ने 27 रन में तीन चौके लगाए।
महज 57 रन पर चार विकेट गिरने के बाद रहाणे ने हनुमा के साथ भारतीय पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 111 रनों की अविजित साझेदारी कर भारतीय टीम को 467 रनों की बढ़त दिला दी जिसके बाद कप्तान विराट ने पारी घोषित करने का निर्णय लिया। वेस्टइंडीज की तरफ से रोच ने 28 रन देकर तीन विकेट और होल्डर ने 20 रन देकर एक विकेट लिया।