Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
विश्व में कोराेना वायरस से 45.74 लाख संक्रमित, 3.08 लाख की मौत - Sabguru News
होम World Asia News विश्व में कोराेना वायरस से 45.74 लाख संक्रमित, 3.08 लाख की मौत

विश्व में कोराेना वायरस से 45.74 लाख संक्रमित, 3.08 लाख की मौत

0
विश्व में कोराेना वायरस से 45.74 लाख संक्रमित, 3.08 लाख की मौत
3.08 lakh deaths and 45.74 lakh infected with corona in world
3.08 lakh deaths and 45.74 lakh infected with corona in world

बीजिंग/जिनेवा/नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के कारण तबाही दिनो-दिन बढ़ती जा रही है और विश्व भर में इसके संक्रमितों की संख्या 45.74 लाख से अधिक हो गयी है जबकि 3.08 लाख से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आकर जान गवां चुके हैं।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक संक्रमितों की संख्या 4574902 हो गई जबकि कुल 308843 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है और यह सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में 11वें स्थान के साथ ही वैश्विक महामारी के केंद्र चीन से आगे हो गया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के संक्रमण से अब तक 85940 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 2752 लोगों की मौत हुई है जबकि 30153 लोग पूरी तरह ठीक भी हो चुके हैं।

सीएसएसई के आंकड़ों के मुताबिक भारत में देर शाम तक 86595 लोग संक्रमित हुए तथा 2760 लोगों की मौत हुई है। अमरीका में कोरोना वायरस से दुनिया में सर्वाधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा यहां संक्रमण के मामलों की संख्या 14 लाख से अधिक हो चुकी है। विश्व की महाशक्ति माने जाने वाले अमरीका में 1445867 संक्रमित है और 87643 लोगों की मौत हो चुकी है।

रूस में भी कोविड-19 का प्रकोप लगातार तेजी से बढ़ रहा है और यह कोविड-19 के संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले देशों की सूची में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। देश में संक्रमितों की संख्या ढाई लाख के आंकड़े को पार कर चुकी है। यहां अब तक 272043 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 2537 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।

संक्रमण के मामले में तीसरे स्थान पर ब्रिटेन है जहां हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। यहां अब तक इस महामारी से 241454 लोग प्रभावित हुए हैं और अब तक 34546 लोगों की इसके कारण मौत हो चुकी है। कोरोना मौत के मामले में अमेरिका के बाद ब्रिटेन दूसरे नंबर पर है।

यूरोप में गंभीर रूप से प्रभावित देश इटली में इस महामारी के कारण अब तक 31610 लोगों की मौत हुई है और 223885 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। स्पेन में काेरोना से 230698 लोग संक्रमित है जबकि 27563 लोगों की मौत हो चुकी है।

ब्राजील में अब तक 220291 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 14962 लोगों की मौत हुई है। इस वैश्विक महामारी के केंद्र चीन में अब तक 84038 लोग संक्रमित हुए हैं और 4637 लोगों की मृत्यु हुई है। इस वायरस को लेकर तैयार की गयी एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में हुई मौत के 80 प्रतिशत मामले 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के थे।

यूरोपीय देश फ्रांस और जर्मनी में भी स्थिति काफी खराब है। फ्रांस में अब तक 179630 लोग संक्रमित हुए हैं और 27532 लाेगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में कोरोना वायरस से 175715 लोग संक्रमित हुए हैं और 7931 लोगों की मौत हुई है।

तुर्की में कोरोना से अब तक 146457 लोग संक्रमित हुए हैं तथा इससे 4055 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस से गंभीर रूप से प्रभावित खाड़ी देश ईरान में 118392 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 6937 लोगों की इसके कारण मौत हुई है।

बेल्जियम में 9005, नीदरलैंड में 5689, कनाडा में 5680, मेक्सिको में 4767, स्वीडन में 3646, इक्वाडोर में 2594, स्विट्जरलैंड में 1878, आयरलैंड में 1518 और पुर्तगाल में 1203 लोगों की मौत हो गयी है।

इसके अलावा पड़ोसी देश पाकिस्तान में कोरोना संक्रमण के तीन हजार से अधिक मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 38799 हो गई तथा 64 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 834 हो चुकी है।

यह भी पढें
मीडियाकर्मियों व मीडिया को राहत दे सरकार : JAR
मैंगलोर से 550 प्रवासी श्रमिकों को लेकर विशेष रेलगाड़ी पहुंची जालोर
मुंबई : क्वारेंटीन सेंटर में तब्दील होगा वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम
मणिपुर सरकार ने 185 नर्सों को पश्चिम बंगाल से वापस बुलाया
आत्मनिर्भर भारत योजना में कितना सफल हो पाएगा ग्रामीण क्षेत्र
कोरोना वायरस : दो-तिहाई समय में चीन के बराबर हुआ भारत का आंकड़ा