Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
दुबई के तीन यात्रियों के पास से 1.32 करोड़ का सोना जब्त - Sabguru News
होम Tamilnadu Chennai दुबई के तीन यात्रियों के पास से 1.32 करोड़ का सोना जब्त

दुबई के तीन यात्रियों के पास से 1.32 करोड़ का सोना जब्त

0
दुबई के तीन यात्रियों के पास से 1.32 करोड़ का सोना जब्त

चेन्नई। सीमा शुल्क की हवाई खुफिया इकाई (एआईयू) ने रविवार देर रात दुबई से आए तीन यात्रियों के पास से 1.32 करोड़ रुपए कीमत का 2.88 किलो सोना बरामद किया है।

सीमा शुल्क आयुक्तालय कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक दुबई से सेाना तस्करी कर लाये जाने की खुफिया सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में अलग-अलग जहाज कंपनियाें से आए दो लोगों से पूछताछ शुरू की गई। इनमें एक चेन्नई का है जबकि दूसरा रामनाथपुरम का निवासी हैं।

लगातार और बार-बार पूछताछ करने पर उन्होंने सोने की तस्करी करना कबूल किया। उन्होंने माना कि वे सोने का पेस्ट बना अपने मलाशय में छुपा कर इन्हें रखते हैं। निजी छानबीन के दौरान उनके पास से 12 बंडल (चार का एक) सोने के पेस्ट जब्त किए। बरामद सोने की वजन 2.77 किलो बताया जाता है।

उनकी पैंट की जेबों से 116 ग्राम वजन के तीन सोने के बिट्स भी बरामद किए गए। इस संबंध में कुल 2.88 करोड़ सोना 24 कैरेट गुवणवत्ता वाला बरामद किया गया है जिसकी कीमत 1.32 करोड़ रुपए से अधिक बताई जाती है।

इस संबंध में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तर किया गया है। इनके खिलाफ सीमा शुल्क अधिनियम 1962 के तहत समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।