चूरु। राजस्थान में चूरू जिले के रतनगढ़ और राजलदेसर थाना क्षेत्रों में बीती देर रात दो सड़क हादसों में एक सरकारी चिकित्सक सहित तीन व्यक्तियों की मौत हो गई।
पुलिस ने आज बताया कि रतनगढ़ के सरकारी अस्पताल में अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ राजेंद्र कुल्हरी कार से बीकानेर की ओर जा रहे थे। गोगासर-मानासर के मध्य नेशनल हाईवे 11 पर राजलदेसर थाना क्षेत्र में रात 1:30 बजे विपरीत दिशा से आ रहे कैंटर ने टक्कर मार दी।
हादसे में डॉ राजेंद्र कुल्हरी (42) की मौके पर ही मौत हो गई। कैंटर छोड़कर चालक भाग गया। चूरु जिले में सुजानगढ़ के निवासी डॉ. कुल्हरी का शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिवार वालों को सौंप दिया गया। भाई द्वारा दी गई रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया गया है। डॉ. कुल्हरी के निधन से रतनगढ़ के सरकारी अस्पताल में शोक व्याप्त है।
उधर, रतनगढ़ थाना क्षेत्र में मेगा हाईवे पर गोगासर से एक किमी दूर सरदारशहर की तरफ रात लगभग 11 बजे बोलेरो और ट्रक में भिड़ंत हो गई। पुलिस ने बताया कि बोलेरो चालक भीमदास (38) और साथ में सवार नवनीत मिश्रा (32) की मौत हो गई।