Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
तमिलनाडु में 'जल्लीकट्टू' के दौरान 3 लोगों की मौत - Sabguru News
होम Breaking तमिलनाडु में ‘जल्लीकट्टू’ के दौरान 3 लोगों की मौत

तमिलनाडु में ‘जल्लीकट्टू’ के दौरान 3 लोगों की मौत

0
तमिलनाडु में ‘जल्लीकट्टू’ के दौरान 3 लोगों की मौत
3 more deaths at Jallikattu events amid big prizes offered by Tamil Nadu leaders
3 more deaths at Jallikattu events amid big prizes offered by Tamil Nadu leaders

चेन्नई। तमिलनाडु के विभिन्न स्थानों पर जल्लीकट्टू या सांड को काबू करने के पारंपरिक खेल के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। यहां से 500 किलोमीटर दूर शिवगंगा जिले के एक गांव में एक सांड के हमले में दो लोगों की मौत हो गई। हमले में लगभग 50 लोग घायल हुए हैं।

इसी क्रम में यहां से 350 किलोमीटर दूर त्रिची जिले में जल्लीकट्ट के दौरान एक सांड़ के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

इस बीच, मदुरै जिले के अलंगनल्लूर में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलनीस्वामी और उपमुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम ने संयुक्त रूप से जल्लीकट्टू को हरी झंडी दिखाई।

इस आयोजन में लगभग 1000 सांडों और साड़ों को काबू करने के लिए 1,200 लोगों ने भाग लिया। जल्लीकट्टू तमिलनाडु का पारंपरिक खेल है, जो पोंगल उत्सव का हिस्सा है।

खेल जीतने वाले को और बेतरतीब बैल के मालिकों को नकद पुरस्कार, उपभोक्ता टिकाऊं वस्तुएं, दोपहिया वाहन और अन्य पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है।

इस वर्ष अलंगनल्लूर के आयोजन में पुरस्कारों की सूची में दो कारें भी रखी गई हैं। इस बार का पहला ‘जल्लीकट्टू’ कार्यक्रम 14 जनवरी को मदुरै में आयोजित किया गया।