फरीदकोट। पंजाब के फरीदकोट जिले के कोटकपूरा शहर में बुधवार तड़के एक घर की छत गिरने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मलबे में दब कर मौत हो गई तथा एक लड़की गम्भीर रूप से घायल हो गई। मृतकों में गर्भवती महिला भी शामिल है।
पुलिस ने बताया कि हादसा तड़के करीब चार बजे हुआ देवीवाला रोड स्थित वार्ड आठ अंतर्गत एक मकान में हुआ। हादसे के वक्त परिवार के सदस्य सो रहे थे। मृतकों की शिनाख्त गुरप्रीत सिंह, उसकी पत्नी कर्मजीत कौर और चार वर्षीय बेटे गैवी के रूप में हुई है। हादसे में इनके घर में सो रही पड़ोसियों की 15 वर्षीय लड़की मनीषा घायल हो गई।
कर्मजीत सात माह की गर्भवती थी। चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद परिवार के सदस्यों को मलबे से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया लेकिन वहां गुरप्रीत, कर्मजीत और गैवी की मौत हो गई जबकि मनीषा उपचाराधीन है।
गुरप्रीत सिंह के पिता राम रक्खा ने बताया कि वह कमरे के बाहर सो रहे थे। छत गिरने के धमाके की आवाज सुनकर उठे तथा आसपास के लोगों को उठाया और मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला। उन्होंने कहा कि लगातार हो रही बारिश के कारण छत कमजोर होने के कारण यह हादसा हुआ है।
सूचना मिलने पर एसडीएम वीरपाल कौर भी मौके पर पहुंची तथा हालात का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार की हरसम्भव मदद की जा रही है।