नागपुर। महाराष्ट्र में नागपुर पुलिस की अपराध शाखा के सामाजिक सुरक्षा इकाई ने शुक्रवार को तीन महिलाओं को एक 11 साल की बच्ची को देह व्यापार कराने के संबंध में गिरफ्तार किया।
जानकारी के मुताबिक आरोपी महिलाएं इस मासूम बच्ची को 40000 रुपए में बेचने की कोशिश कर रही थी। पुलिस के अनुसार इस गैंग की मुखिया 39 वर्षीय अर्चना शेखर वैशमपायन है जो वथोड़ा खरबी की रहने वाली है।
महिला ने अपने दोस्त की 11 वर्षीय पुत्री को पैसे का लालच देकर इस धंधे में फंसा लिया था। अर्चना ने इस बच्ची का सौदा एक ग्राहक के साथ 40 हजार में किया था और इस काम में उसकी मदद रंजना चतुर्भुज मेश्राम (45) तथा कविता पुरूषोत्तम निखारे ने की थी।
पुलिस के मुताबिक अर्चना अपने 2 साल के बेटे का जन्मदिन का बहाना बनाकर नाबालिग बच्ची को ओमनगर कोरदी में सिद्धार्थ रेजीडेंसी के एक फ्लैट पर ले गई थी और वहां रंजना तथा कविता ने बच्ची को बेचने के लिए एक ग्राहक से संपर्क किया था।
पुलिस ने मामले की जानकारी मिलने के बाद एक सिपाही को ग्राहक बनाकर भेजा गया और सौदा तय हो जाने के बाद उसने बाहर खड़े जवानों को जानकारी दे दी और पुलिस ने छापेमारी कर मासूम बच्ची को बचा लिया। आरोपी महिलाओं पर मानव तस्करी और पॉक्सो कानून के तहत मामले दर्ज कर लिए गए हैं।