काठमांडू। नेपाल की राजधानी काठमांडू में मौजूदा सरकार के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन में शामिल 30 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया।
दैनिक समाचार पत्र काठमांडू पोस्ट के मुताबिक कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से निपटने तथा भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ “एनफ इज एनफ” नामक एक रैली आयोजित की थी।
सरकार विरोधी यह प्रदर्शन नौ जून को एक लंबी भूख हड़ताल के साथ शुरू हुए थे। यह भूख हड़ताल 12 दिनों तक चलने के बाद सात जुलाई को विपक्ष और सरकार के बीच हुए एक समझौते के साथ समाप्त हुई थी।
इस समझौते के मुताबिक सरकार ने विपक्ष की 12 सूत्री मांग को मान लिया था, जिसमें जांच की संख्या बढ़ाने, विदेश से आ रहे लोगों के लिए अनिवार्य रूप से पांच दिनों का क्वारंटीन के नियम और कोविड-19 से निपटने के लिए सरकारी खर्च में पारदर्शिता जैसी मांगे थीं। एनफ इज एनफ रैली से जुड़े कार्यकर्ताओं का मानना है कि सरकार इस समझौते के तहत अपने वचनों का पालन करने में विफल रही है।