नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने दिल्ली के इंदिरा गांधी नेशनल एयरपोर्ट पर अफगान नागरिकों को गिरफ्तार कर करीब 30 करोड़ रुपए तक ड्रग्स पकड़ी है। खबरे है कि तीनों अफगानी नागरिकों ने 1.8 किलो ग्राम हेरोइन पेट में छुपा रखी थी। NCB के अनुसार, एक संदिग्ध अफगानी नागरिक की गिरफ्तारी के बाद इसका खुलासा हुआ।
यह अफगानी नागरिक नई दिल्ली एयरपोर्ट से उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह अफगानिस्तान के कंधार से दिल्ली पहुंचा था। तभी दो और अफगानी नागरिक एयरपोर्ट से बाहर निकल की कोशिश में थे, एनसीबी को उनकी चाल पर शक हुआ और दोनों पकड़ लिया। लेकिन तीनों की तालाशी के दौरान कुछ नहीं मिला।
एनसीबी की टीम ने इसके बाद शक के आधार पर तीनों की मेडिकल जांच के लिए हॉस्पिटल ले गई। जब तीनों की जाँच की गई तो पेट से 253 पैलेट में से 1.8 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई। इसके अलावा वसंत कुंज, उत्तम नगर और नोएडा में भी रेड कर हेरोइन की खेप बरामद की गई। जिसकी कीमत इंटरनेशनल मार्केट में करीब 30 करोड़ रुपए है।