Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
30 deaths and 4590 infected with corona in haryana - Sabguru News
होम Chandigarh हरियाणा में कोरोना के 142 नए मामले, कुल संख्या 4590 पहुंची, 30 की मौत

हरियाणा में कोरोना के 142 नए मामले, कुल संख्या 4590 पहुंची, 30 की मौत

0
हरियाणा में कोरोना के 142 नए मामले, कुल संख्या 4590 पहुंची, 30 की मौत
coronavirus update haryana recorded 480 fresh covid 19 positive cases total number rises to 10223
30 deaths and 4590 infected with corona in haryana
30 deaths and 4590 infected with corona in haryana

चंडीगढ़। हरियाणा में कोरोना संक्रमण के आज 142 नए मामले आने के बाद राज्य में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 4590 पहुंच गई है। वहीं इनमें से 30 लोगों की मौत हो चुकी है और 1479 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले भी बढ़ कर 3081 तक पहुंच गए हैं।

राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना की स्थिति को लेकर जारी पूर्वाहन के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य के सभी 22 जिले इस समय कोरोना की चपेट में हैं। राज्य के गुरूग्राम जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या उत्तरोत्तर बढ़ रही है। गुरूग्राम से आज कारोना के 89 नए मामले आए। इनके अलावा फरीदाबाद में 38, पलवल, जींद और सिरसा तीन-तीन, हिसार दो, झज्जर, अम्बाला, पानीपत और पंचकूला में एक-एम मामला आया।

राज्य में अब तक 79373 कोरोना संदिग्धों को निगरानी में रखा गया जिनमें से 48174 लोगों ने क्वारंटीन अवधि पूरी कर ली है तथा शेष 31199 निगरानी में हैं। राज्य में अब तक 147965 कोरोना संदिग्धों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं जिनमें से 138171 नेगेटिव तथा 14 इतालवी नागरिकों समेत 4590 पॉजिटिव पाए गए हैं। 5204 सैम्पल की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। कुल 4590 पॉजिटिव मरीजों में से 1479 को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। इस तरह राज्य में कोरोना सक्रिय मामले अब 3081 हैं।

राज्य में विशेषकर गुरूग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत, रोहतक और झज्जर जिलों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले आ रहे हैं। गुरूग्राम से आज कारोना के 89 नए मामले आए। इनके अलावा फरीदाबाद में 38, पलवल, जींद और सिरसा तीन-तीन, हिसार दो, झज्जर, अम्बाला, पानीपत और पंचकूला में एक-एम मामला आया।

इसके बाद राज्य में अब जिलावार कोरोना संक्रमितों की संख्या गुरूग्राम में 2011, फरीदाबाद 714, सोनीपत 423, रोहतक 162, पलवल 127, झज्जर 110, नूंह और महेंद्रगढ़ 102-102, करनाल 99, हिसार और अम्बाला 88-88, पानीपत 84, भिवानी 72, सिरसा 55, कुरूक्षेत्र 52, रेवाड़ी 48, कैथल 44, फतेहाबाद 43, जींद 42, चरखी दादरी 35, पंचकूला 34 तथा यमुनानगर में 20 हो गई है।

राज्य में कोरोना ने अब तक 30 लोगों की जान ले ली है जिनमें से फरीदाबाद में 13, गुरूग्राम छह, पानीपत चार, अम्बाला और जींद दो-दो तथा सोनीपत, करनाल और रोहतक से एक-एक मौत होने की बुलेटिन में जानकारी दी गई है।