नयी दिल्ली । देश में 100 शहरों को स्मार्ट सिटी बनाने पर अब तक 30 हजार करोड़ रुपये की राशि व्यय की जा चुकी है और इस वर्ष दिसंबर में इसके बढ़कर 50 हजार करोड़ रुपये पर पहुंचने का अनुमान है।
आवास एवं शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन की शुरूआत 25 जून 2015 को हुआ था और इसके लिए चरणबद्ध तरीके से 100 शहरों का चयन किया गया है।
उन्होंने कहा कि दो लाख पांच हजार 18 करोड़ रुपये की लागत से 100 स्मार्ट सिटी बनाने का प्रस्ताव है। इसमें केन्द्र सरकार हर शहर पर 500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी जबकि शेष राशि निजी निवेश और दूसरे माध्यमोें से जुटायी जायेगी।
श्री पुरी ने कहा कि जिन शहरों को चयन किया गया है उनमें से 90 फीसदी पुराने शहर हैं और नया रायपुर जैसे 10 फीसदी नये शहर शामिल है। उन्होंने कहा कि हर स्मार्ट सिटी का निर्माण कार्य शुरू होने के बाद पांच वर्षाें में इसे पूरा किया जाना है।