बेंगलुरु। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के येलाहांका वायु सेना स्टेशन के बाहर एरो शो के चौथे दिन शनिवार को आग लगने से पार्किंग में खड़े 300 से अधिक वाहन जलकर खाक हो गए। रक्षा मंत्रालय ने घटना का कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश दिया है।
राज्य के मुख्य सचिव टी एम विजय भास्कर ने यहां बताया कि यह हादसा एरो इंडिया शो स्थल केे पार्किंग स्थल के गेट नंबर पांच के पास हुआ। घटना के समय ऐरा शो के सुबह का प्रदर्शन पूरा हो चुका था। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ तथा हवाई प्रदर्शन दोपहर के बाद जारी रहा।
भास्कर ने एक बयान जारी करके कहा कि आग लगने की घटना एरो इंडिया शो के पार्किंग स्थल गेट संख्या पांच के पास पी 4 में हुई। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि करीब 25 दमकलों और 150 दमकलकर्मियों की मदद से आग पर काबू पाने में दो घंटे का समय लग गया। इसमें 300 से अधिक वाहन जल कर खाक हो गये और कुछ क्षतिग्रस्त हो गये।
उन्होंने बताया कि गाड़ियों के जल जाने के कारण फंसे लोगों को उनके गंतव्य स्थानों पर पहुंचाने के लिए बीएमटीसी के बसों की मदद ली गई। केंद्रीय एजेंसियों के साथ कर्नाटक सरकार ने क्षति का आकलन करने और वाहन मालिकों की ओर से बीमा दावों को शीघ्रता से निपटाने के लिए सर्वेक्षणकर्ताओं की एक विशेष टीम को तैनात किया है।
मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य परिवहन विभाग अपने कार्यालयों के माध्यम से आग में जलने से नष्ट हुए कागजात के स्थान पर लोगों को डुप्लीकेट आरसी और डीएल के मुद्दे की सुविधा उपलब्ध कराएगा।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से बीमा कंपनियों से दावों के संबंध में विशेषकर ‘आग खंड’ को लेकर नरम रूख अपनाने पर विचार करने का निर्देश देने का अनुरोध किया है।
भास्कर ने कहा कि रविवार को शो के लिए वैकल्पिक पार्किंग स्थल की पहचान की गई है और सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि एयर शो का संचालन एरो इंडिया 2019 के अंतिम दिन तक बिना किसी समस्या के सुचारू रूप से किया जाए।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रक्षा मंत्रालय ने वित्त सेवा विभाग से विशेष बीमा सेल खोलने का आग्रह किया है ताकि कारों की बीमा राशि का भुगतान जल्द से जल्द किया जा सके।