रोम। इटली में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 243 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 30,201 हो गयी है।
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी शुक्रवार को जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार अब तक इटली में 2,15,858 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके है। नागरिक सुरक्षा विभाग के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों की मौत के आंकड़ों में लगातार कमी आ रही है और प्रतिदिन 300 के आस-पास लोगों की मौत हो रही है जो पहले 700 से अधिक थी।
इटली के अलावा स्पेन कोविड-19 के संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले देशों की सूची में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है। यहां अब तक 2,22,857 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 26299 लोगों की इसके कारण मृत्यु हो चुकी है।