Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
तमिलनाडु में कोरोना के मामले 3500 के पार - Sabguru News
होम Tamilnadu Chennai तमिलनाडु में कोरोना के मामले 3500 के पार

तमिलनाडु में कोरोना के मामले 3500 के पार

0
तमिलनाडु में कोरोना के मामले 3500 के पार
134 corona infected in Bharatpur
31 deaths and 3500 infected with corona in tamilnadu
31 deaths and 3500 infected with corona in tamilnadu

चेन्नई। तमिलनाडु में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं और अब तक एक दिन में आये सर्वाधिक 527 मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3550 हो गयी है।

राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से साेमवार को जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से संक्रमित से एक व्यक्ति की मौत होने से इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 31 हो गयी है।
बुलेटिन के मुताबिक राज्य में पिछले दस दिनों में कोरोना के मामले बढ़कर दोगुने हो गए है। गत 24 अप्रैल को राज्य में 1755 लोग संक्रमित थे और अब यह संख्या बढ़कर 3550 हो गयी है जो अबतक किये जांच नमूनों का 2.3 प्रतिशत है।
तमिलनाडु में रविवार को कोरोना संक्रमण के 266 नए मामले सामने आये थे और सोमवार को संक्रमितों की दोगुना वृद्धि हुयी है। नए 527 संक्रमित लोगों में 327 पुरुष और 150 महिलाएं है। राज्य में अबतक कुल संक्रमितों से 2392 पुरुष और 1157 महिलाएं है जबकि एक ट्रांसजेंडर है।

राज्य में दस वर्ष से कम की आयु के अबतक 18 बच्चे कोरोना की चपेट में आ चुके है जिनमें एक तीन दिन की बच्ची भी शामिल है।

राज्य में सामने आये 527 मामलों में से सर्वाधिक चेन्नई में 266 दर्ज किये गए और इनमे से भी अधिकतर कोयम्बेदु मार्किट से जुड़े हुए है। अकेले चेन्नई में कोरोना के मामले बढ़कर 1724 हो गए है। विल्लूपुरम (33), कुड्डालोर (9), कल्लाकुरिची (6), काेयम्बटूर (4), पेरम्बलुर में 25 और दिंदुगुल में दस तथा तिरुवन्नामलाई से 11 मामले सामने आये है।

विभाग ने बताया कि 30 और मरीजों के ठीक होने के बाद स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1409 हो गयी जो कुल मामलों का 39.7 प्रतिशत है। राज्य में अब तक 162970 नमूनों की जांच की गयी है जिसमें से 3550 की रिपोर्ट पॉजिटिव जबकि 158558 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 1564 862 की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।

तमिलनाडु में सोमवार को 12,773 से अधिक लोगों की जांच की गयी। राज्य में कोरोना जांच के लिए 35 सरकारी और 14 निजी प्रयोगशालाएं हैं।