SABGURU NEWS | मुम्बई देश की वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की कुल बिक्री फरवरी 2018 में 31 प्रतिशत बढ़कर 58,993 इकाई पर पहुँच गयी। गत वर्ष के समान माह में कंपनी ने कुल 42,679 वाहन बेचे थे।
कंपनी द्वारा आज जारी बिक्री के आंकड़ों के मुताबिक उसके व्यावसायिक वाहनों की घरेलू बिक्री 30,407 इकाई से 36 फीसदी बढ़कर 41,222 इकाई हाे गयी। मध्यम एवं भारी ट्रकों की बिक्री भी 25 फीसदी बढ़कर 15,241 इकाई हो गयी। कृषि, एफएमसीजी और ई-कॉमर्स क्षेत्र में मांग आने से हल्के ट्रकों की बिक्री भी 54 प्रतिशत बढ़कर 4,810 इकाई हो गयी।
कार्गो और पिकअप श्रेणी के वाहनों की बिक्री में 50 प्रतिशत की अच्छी खासी बढ़त हुई है। कंपनी ने गत माह इस श्रेणी के 16,014 वाहन बेचे। वाणिज्यिक पैंसेंजर वाहनों की बिक्री भी 16 फीसदी बढ़कर 5,157 इकाई हो गयी।
नेक्सन और हेक्सा के साथ टिएगो और टिगोर जैसे वाहनों की जबरदस्त मांग के दम पर यात्री वाहनों की बिक्री 45 फीसदी की बढ़त के साथ 12,272 इकाई से 17,771 इकाई हो गयी। कंपनी का निर्यात फरवरी 2018 में तीन फीसदी घटकर 4,768 इकाई रहा।
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो