पटना। बिहार के अलग-अलग जिलों में गुरूवार को वज्रपात से 83 लोगों की मौत हो गई तथा बड़ी संख्या में लोग झुलस गए।
आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, वज्रपात से गोपालगंज में 13, पूर्वी चम्पारण में पांच, सीवान में छह, दरभंगा में पांच, बांका में पांच, भागलपुर में छह, खगड़िया में तीन, मधुबनी में आठ, पश्चिम चम्पारण में दो, समस्तीपुर में एक, शिवहर में एक, किशनगंज में दो, सारण में एक, जहानाबाद में दो, सीतामढ़ी में एक, जमुई में दो, नवादा में आठ, पूर्णिया में दो, सुपौल में दो, औरंगाबाद में तीन, बक्सर में दो, मधेपुरा में एक और कैमूर में दो लोगों की मौत हुई है।
मधुबनी से मिल रही सूचना के अनुसार, फुलपरास थाना क्षेत्र के सुगापट्टी गांव में वज्रपात की घटना में तीन और बेलहा गांव में दंपति की मौत हो गई। वहीं, जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में भी एक व्यक्ति की मौत होने की सूचना है।
पूर्णिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिमलबाड़ी गांव में गाय चराने गए तीन बच्चों पर ठनका गिर गया, जिसमें दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।मृतकों में सोनू महलदार (12) और अभिषेक महलदार (15) शामिल है। दूसरी ओर कसबा थाना क्षेत्र के सौंठा गांव में किसान हृदय नारायन महतो और भमरा लगान गांव में मोहम्मद तूफान (12) की भी मौत हो गई।
औरगाबाद से मिली जानकारी में बताया गया है कि जिले के हसपुरा थाना क्षेत्र के सिहारी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से अर्जुन कुमार राम (15), टाल गांव में सपना कुमारी (07) और नानूबिगहा गांव में विपीन कुमार (19) की झुलस कर मौत हो गई है।
उधर, समस्तीपुर जिले के विथान थाना क्षेत्र के कुंआ गांव में वज्रपात की घटना में 32 वर्षीय महिला की मौत हो गयी। वहीं, वारिसनगर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव में अरविंद कुमार (22) की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई।
सुपौल से प्राप्त समाचार के अनुसार, जिले के भपटियाही थाना क्षेत्र के झीलाडुमरी गांव के 12 नंबर वार्ड की रहने वाली संगीता देवी (25) घास काटने गई थी। इसी बीच आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मरौना थाना क्षेत्र के सरोजबेला गांव निवासी प्रमोद यादव (26) की भी वज्रपात से मृत्यु की सूचना मिली है।
जहानाबाद से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, जिले के घोसी थाना क्षेत्र के साहोबिगहा गांव में वज्रपात की घटना में अजय यादव (45) और खदुमपुर थाना क्षेत्र के बिजलीपुर गांव में हरेन्द्र कुमार (36) की मौत हो गई।
जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के आचार्यदीह गांव निवासी विक्की कुमार (21) अपने घर के बगल में स्नान कर रहा था तभी वज्रपात से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं जमुई के अड़सार गांव निवासी मोहम्मद शाहनवाज (18) मवेशी को चराकर वापस अपने घर लौट रहा था तभी आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई।
शिवहर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के तरियानी थाना क्षेत्र के कुशहर गांव निवासी किसान सोनफी सहनी की वज्रपात से मौत हो गई है।
छपरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सारण जिले बनियापुर थाना क्षेत्र के तख्त भिट्टी गांव निवासी हरेराम महतो की 14 वर्षीय पुत्री रबिता कुमारी की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। उधर, बक्सर जिले के सिकरौल थाना क्षेत्र के बसाव कलागांव गांव निवासी मिट्ठू राम जब अपने खेत में काम कर रहा था तभी आकाशीय बिजली गिरने से उसकी मौत हो गयी।
इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्राकृतिक आपदा में 83 लोगों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि वह आपदा की इस घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ हैं। उन्होंने तत्काल मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है।
कुमार ने लोगों से खराब मौसम में पूरी सतर्कता बरतने की अपील करते हुए कहा कि इस तरह के मौसम में वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें। खराब मौसम में घर में रहें और सुरक्षित रहें।
मौसम विभाग ने गुरूवार और शु्क्रवार के लिए राज्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट के अनुसार विभाग ने गुरुवार को अररिया और किशनगंज जिले को रेड जोन में रखा है। पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर, सुपौल, पूर्णिया, सहरसा और मधेपुरा को ऑरेंज जोन में रखा गया है।