जयपुर। राजस्थान सरकार ने गुरुवार देर रात उदयपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक सहित प्रदेश में भारतीय पुलिस सेवा के 32 अधिकारियों के तबादले कर दिए।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार उदयपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक हिंगलाजदान को उदयपुर से हटाकर महानिरीक्षक सिविल राईट्स जयपुर तथा उदयपुर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार को कमाडेंट दूसरी बटालियन आरएसी कोटा लगाया गया हैं।
एटीएस महानिरीक्षक प्रफुल्ल कुमार को उदयपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक और आईपीएस विकास शर्मा को उदयपुर पुलिस अधीक्षक लगाया गया हैं। सरकार ने इन तबादलों में दस जिलों के पुलिस अधीक्षकों के तबादले किए है।
आईपीएस नवज्योति गोगोई को महानिरीक्षक राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर, एचजी राघवेन्द्र सुहासा को महानिरीक्षक स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स राजस्थान, भरत लाल मीणा को महानिरीक्षक पुनर्गठन जयपुर, हिंगलाजदान को महानिरीक्षक सिविल राइट्स जयपुर, रविदत्त गौड़ को पुलिस आयुक्त जोधपुर, विकास कुमार महानिरीक्षक सीआईडी(सीबी) जयपुर एवं परम ज्योति महानिरीक्षक गृह रक्षा जयपुर लगाया गया है।
इसी तरह आईपीएस प्रीति जैन को पुलिस अधीक्षक दौसा, पंकज कुमार को पुलिस अधीक्षक कम्युनिटी पुलिसिंग पुलिस मुख्यालय जयपुर, डॉ. गगन दीप सिंगला को पुलिस अधीक्षक पाली, डॉ. राजीव पचार पुलिस उपायुक्त पूर्व ईस्ट जोधपुर, गौरव यादव को उपायुक्त पश्चिम जोधपुर, भुवन भूषण यादव को कमांडेंट 9वीं बटालियन आरएसी टोंक, राजन दुष्यंत को पुलिस अधीक्षक चित्ताैड़गढ़, राज कुमार गुप्ता को कमांडेंट स्टेट डिजास्टर रेसपोंस फोर्स राजस्थान जयपुर, शशी डोगरा डूडी को पुलिस अधीक्षक डूंगरपूर, ममता गुप्ता को पुलिस अधीक्षक सिरोही, चूनाराम जाट को पुलिस अधीक्षक अजमेर एवं धर्मेंद्र सिंह को पुलिस अधीक्षक धौलपुर लगाया गया है।
इसके अलावा आईपीएस मोनिका सेन को पुलिस अधीक्षक एससीआरबी जयपुर, रिचा तोमर को पुलिस अधीक्षक झालावाड़, शेलेंद्र सिंह इंदोलिया का उपनिदेशक राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर, वंदिता राणा को पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय जयपुर, नारायण टोगस को पुलिस अधीक्षक करौली, सुधीर जोशी को कमांडेंट सातवीं बटालियन आरएसी भरतपुर, सुरेन्द्र सिंह को कमांडेंट 12वीं बटालियन आरएसी नई दिल्ली, संजीव नैन को पुलिस अधीक्षक सीआईडी एसएसबी जयपुर, नरेन्द्र सिंह को प्राचार्य पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र किशनगढ़ अजमेर और योगेश गोयल पुलिस उपायुक्त क्राइम आयुक्तालय जयपुर को लगाया गया है।