अबुजा । नाइजीरिया के उत्तरी नासारावा शहर में सोमवार देर रात एक गैस टैंकर में विस्फोट होने से कम से कम 35 लोगों की मौत हो गयी और 100 से अधिक झुलस गए। सरकारी अापदा एजेंसी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
सरकारी आपदा प्रबंधन एजेंसी के मुताबिक यह विस्फोट लाफिया-माकुरदी सड़क पर एक पेट्रोल पंप पर हुआ जहां सोमवार रात पेट्रोल स्टेशन पर गैस निकालते समय ट्रक में विस्फोट हुआ।
एजेंसी के कार्यकारी निदेशक उस्मान अहमद ने स्थानीय मीडिया काे बताया कि इस हादसे में 35 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है और मरने वालों में अधिकतर वे ही लोग हैं जो ट्रक में विस्फोट हाेने के बाद वहां का दृश्य देखने के लिए पहुंचे थे।
नाइजीरिया सीनेट के अध्यक्ष बुकोला साराकी ने ट्वीट कर इस विस्फोट को भीषण घटना करार दिया है। उन्होंने इस हादसे में हताहत लोगों के परिजनों से मिलकर शोक व्यक्त किया है।