कोटा। राजस्थान में कोटा के महावीर नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुये 35 दुपहिया वाहन बरामद करने में सफलता हासिल की।
पुलिस अधीक्षक (शहर) गौरव यादव ने आज यहां बताया कि शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार हो रही चोरी वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुए इस पर अंकुश लगाने के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया था जिसमें शामिल पुलिसकर्मियों ने सादा कपड़ों में पूरे इलाके में घूम- घूम कर संदिग्ध लोगों पर निगाह रखी। इसी दौरान पुलिस को कोटा के उद्योग नगर थाना क्षेत्र के प्रेम नगर प्रथम निवासी महिंद्र बैरागी (22) और झालावाड़ जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के पनवाड़ निवासी राकेश मेहरा (30) की गतिविधियां संदिग्ध लगी।
इसके बाद पुलिस ने उन पर लगातार निगरानी रखी और मौका लगने पर पुलिस ने जब उन दोनों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की तो उन्होंने कोटा के महावीर नगर, जवाहर नगर, दादाबाड़ी, अनंतपुरा, रेलवे कॉलोनी आदि क्षेत्रों सेवाहन चुराने की वारदातें करना कबूल किया। पुलिस ने उनके पास से 28 मोटरसाइकिल है और सात दोपहिया सहित 35 दुपहिया वाहन तथा 20 मोबाइल फोन बरामद किए।